RANCHI: राजधानी रांची के विकास और सरकारी भूमि संरक्षण की दिशा में रांची नगर निगम एक के बाद एक कई महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है। वहीं प्रशासक भी एक्शन मोड में है। शुक्रवार को उन्होंने शहर के मेन रोड और डोरंडा बाजार का निरीक्षण किया। इस दौरान मेन रोड स्थित आरअली ग्रैंड मॉल के सामने निगम की 13.5 डिसमिल भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। पूर्व में बंदोबस्ती की गई दुकानों में से अतिक्रमण कर बनाई गई 8 दुकानों और 2 गुमटियों को हटाया गया। साथ ही बताया गया कि उस भूमि पर जी+1 मार्केट कॉम्प्लेक्स विकसित करने की योजना है।
इस क्रम में प्रशासक ने वार्ड संख्या–45 के डोरंडा बाजार स्थित लगभग एक एकड़ निगम भूमि का स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डोरंडा थाना के समक्ष मार्केट, झंडा चौक और आसपास के कनेक्टिंग मार्गों में फैले अतिक्रमण व अव्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। प्रशासक ने अधिकारियों को क्षेत्र की मापी कर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने, ड्रोन मैपिंग कराने और इनफोर्समेंट शाखा को वृहद अभियान चलाने के निर्देश दिए।
पार्किंग स्थल किया जाएगा चिन्हित
उन्होंने इंजीनियरिंग शाखा को जी+2 मॉडर्न रोड-साइड वेंडर मार्केट के प्रस्ताव को शीघ्र लागू करने, लेबर चौक के विकास कार्य में तेजी लाने, व्यवस्थित पार्किंग स्थल चिह्नित करने और विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश भी दिए। साथ ही क्षेत्र में शौचालयों की स्वच्छता और सुव्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।
शहर को मिला आटो स्टैंड
यातायात व्यवस्था को सुधारने की दिशा में एक और अहम निर्णय लेते हुए नागा बाबा वेजिटेबल मार्केट के बगल में स्थित निगम की त्रिकोणीय भूमि को ऑटो स्टैंड के रूप में निर्धारित किया गया। अपर प्रशासक संजय कुमार और यातायात पुलिस अधीक्षक ने मौके पर ऑटो चालकों को निर्देश देते हुए कहा कि अब रातु रोड क्षेत्र में दो निर्धारित ऑटो स्टैंड संचालित होंगे। फिलहाल यह व्यवस्था निःशुल्क रहेगी।
लाइट से जगमगाया विवेकानंद सरोवर
इसके अलावा स्वामी विवेकानंद जयंती (युवा दिवस) को ध्यान में रखते हुए बड़ा तालाब (विवेकानंद सरोवर) क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है। सभी खराब स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त कर पूरे क्षेत्र को प्रकाशमय बनाया गया है। नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे अतिक्रमण से बचें, निर्धारित स्थलों का ही उपयोग करें। शहर को स्वच्छ, सुंदर व सुव्यवस्थित बनाने में सहयोग करें।
READ ALSO:RANCHI NEWS: सोमनाथ की पुनर्स्थापना के 1000 वर्ष पूरे, भाजपा ने मनाया स्वाभिमान पर्व

