एंटरटेनमेंट डेस्क। Bigg Boss 17 Eviction: बिग बॉस 17 के घर से ईशा मालवीय के बॉयफ्रेंड, Samarth Jurel के बाहर हो जाने से एक नया मोड़ लाया है। समर्थ के इविक्शन से सिर्फ घर का माहौल ही नहीं बदला है, बल्कि ईशा मालवीय को भी एक नए संदर्भ में खड़ा कर दिया है। दरअसल, बिग बॉस 17 शुरू होने के 2 हफ्ते बाद ही समर्थ ने बतौर वाइल्ड कार्ड शो में एंट्री की थी और अभी फिनाले के इतने करीब आ कर वह घर से बेघर हो गए हैं। इस खबर में हम देखेंगे कैसे इस नए ट्विस्ट ने बिग बॉस के खेल में उतार-चढ़ाव को बढ़ाया है।
Samarth Jurel: वाइल्ड कार्ड से एंट्री का धमाका
कलर्स टीवी के बहुचर्चित टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ में एक और बड़ी घटना हुई है, ईशा मालवीय के बॉयफ्रेंड, समर्थ जुरेल घर से बाहर हो गए हैं। इसके बाद से ही घर में एक नया माहौल बना हुआ है। बिग बॉस 17 के शुरू होने के सिर्फ 2 हफ्ते बाद, समर्थ जुरेल ने बतौर ‘वाइल्ड कार्ड’ शो में ड्रामेटिक एंट्री ली थीं। बिग बॉस जैसे बड़े रियलिटी शो से पहले उनकी कोई पहचान नहीं थी, लेकिन उन्होंने जल्दी ही दर्शकों को अपनी फनी अंदाज से प्रभावित कर लिया।
बता दे की Samarth Jurel के साथ इस हफ्ते आयशा खान, मुनव्वर फारूकी, अरुण महाशेट्टी, विक्की जैन, मन्नारा चोपड़ा और अभिषेक कुमार घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेट हुए थे। इसी इविक्शन की रेस में Samarth को सबसे कम वोट मिले और वह घर से बेघर हो गए।
Samarth Jurel: अकेली पड़ गयी ईशा मालवीय
Samarth Jurel के बाहर जाने के बाद, ईशा मालवीय अब बिग बॉस के घर में अकेली पड़ गईं हैं। अब दर्शकों को ईशा का एक नया सफर देखने को मिलेगा कि कैसे वह अब अपने आत्मविश्वास और खुद को संभालकर आगे बढ़ती हैं।
उतरा रिश्तों का मुखौटा
Samarth Jurel और ईशा मालवीय का रिश्ता बिग बॉस के घर में देखा जा रहा था, लेकिन उनके बाहर होने के बाद, एक नया पृष्ठ खुल गया है। इस घड़ी में दर्शक देखेंगे कि ईशा कैसे अपने खुद के रास्ते पर चलती हैं और उनका गेम प्लान कैसा होता है।
वाइल्ड कार्ड के रूप में ‘बिग बॉस’ में पहुंचने वाले Samarth Jurel ने अपनी एंट्री से सबको चौंका दिखा था। ईशा मालवीय अभिषेक कुमार से ब्रेकअप के बाद Samarth Jurel को डेट कर रही थी।
बिग बॉस के घर में ईशा और अभिषेक की नजदीकियों को देखकर समर्थ ने बिग बॉस के घर का हिस्सा बनने का निर्णय किया। उन्होंने शो में कदम रखने से पहले ही अपने और ईशा के बीच के रिश्ते का पर्दाफाश कर दिया था, लेकिन जब उन्होंने एंट्री की, तब ईशा ने उन्हें बॉयफ्रेंड कहने से मना कर दिया था। ऐसे में समर्थ और ईशा को इस उलझन भरे रिश्ते का सामना करना पड़ा। हालांकि, ईशा ने बाद में उन्हें अपने बॉयफ्रेंड के रूप में स्वीकार।
बिग बॉस 17 में हो रही इस दरार और नए मोड़ ने दर्शकों को एक नई रोमांचक यात्रा पर ले जाने का वादा किया है। हम देखेंगे कि इस घर में अब कैसी तकरार और मित्रता बनती है।
READ ALSO : हुमा कुरेशी की वेब सीरीज महारानी पर क्यों मचा है बवाल? जानिए…