एंटरटेनमेंट डेस्क : जहां एक तरफ सलमान खान से लेकर शाहरुख खान तक ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पड़फाड़ कमाई की है, वहीं साल 2023 में कुछ स्टार किड्स की भी किस्मत चमकी है। (Star Kids Debut) शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री के अलावा साल 2023 में सनी देओल के बेटे राजवीर ने भी डेब्यू किया है। हालांकि, इन स्टार किड्स ने फिलहाल ओटीटी डेब्यू किया है।
सुहाना खान
(Star Kids Debut) इस लिस्ट में सबसे पहला नाम शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान का नाम है। सुहाना खान ने साल 2023 में फिल्म ‘द आर्चीज’ से बॉलीवुड डेब्यू किया है। सुहाना खान की ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है।
पश्मीना रोशन
पश्मीना रोशन, ऋतिक रोशन की कजिन बहन और बॉलीवुड के जाने-माने म्यूजिक डायरेक्टर राजेश रोशन की बेटी हैं। पश्मीना रोशन ने बॉलीवुड डेब्यू सुपरहिट फिल्म ‘इश्क विश्क’ के सिक्वल से किया है।
आर्यन खान
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने भी बॉलीवुड में अपनी नई पारी की शुरुआत की है। हालांकि, आर्यन खान ने फिल्मों में बतौर एक्टर नहीं, बल्कि एक शानदार स्क्रिप्ट राइटर के रूप में डेब्यू किया। शाहरुख खान ही नहीं, बल्कि उनके बेटे और बेटी के लिए भी साल 2023 बहुत खास रहा है।
पलक तिवारी
टीवी की जानी-पहचानी अभिनेत्री श्वेता तिवारी की तरह उनकी बेटी पलक तिवारी भी इस साल अपना डेब्यू कर चुकी हैं। अभिनेत्री पलक तिवारी ने सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से फिल्मी दुनिया में अपना कदम रखा और ये फिल्म इस साल के शुरुआत यानी 21 अप्रैल को रिलीज हुई थी और पलक ने फिल्म में ‘मुस्कान’ नाम का भूमिका निभाया है।
अगस्त्य नंदा
अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा के मम्मी-पापा स्टार नहीं है, लेकिन इस साल उन्होंने अपना बॉलीबुड डेब्यू फिल्म ‘द आर्चीज’ से किया हैं। बता दें कि जोया अख्तर की मल्टीस्टारर फिल्म ‘द आर्चीज’ 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है।
राजवीर देओल
बॉलीवुड देओल परिवार के लिए ये साल बेहद खास रहा है। हालांकि, सालों बाद एक्टर्स सनी देओल और बॉबी देओल का पर्दे पर वापस आना, तो सनी पाजी के छोटे बेटे राजवीर देओल ने भी इस साल पर्दे पर अपना डेब्यू कर दिया है। अभिनेता राजवीर ने फिल्म ‘दोनों’ से अपना डेब्यू किया है और 5 अक्टूबर को ये फिल्म रिलीज हुई थी।
अलिजेह अग्निहोत्री
अभिनेता सलमान खान की तरह अब उनकी भतीजी मामा के नक्शे कदम पर चल पड़ी है। बता दें कि अलिजे अग्निहोत्री ने फिल्म ‘फर्रे’ से अपना डेब्यू किया है। हालांकि, ये फिल्म 24 नवंबर को बॉक्स ऑफिस में रिलीज हो चुकी थी। बता दें कि अभिनेत्री अलिजे अग्निहोत्री की ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई है।
खुशी कपूर
अभिनेता बोनी कपूर की बेटी और जाह्नवी कपूर की छोटी बहन खुशी कपूर ने भी फिल्म ‘द आर्चीज’ अपना डेब्यू किया है, जो आज के युवाओं पर बेस्ड है। हालांकि, इस फिल्म से दर्शकों से पॉजिटिव प्रतिक्रिया मिली है।
जुनैद खान
आमिर खान के बेटे जुनैद खान भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में साल 2023 में कदम रख चुके हैं। जुनैद यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘महाराजा’ में नजर आए।
2024 में भी कई स्टार किड्स करेंगे डेब्यू (Star Kids Debut)
नए साल में भी कई बड़े स्टार्स के बच्चे बॉलीवुड में डेब्यू करने का प्लान कर रहे हैं। साल 2024 भी बीते साल 2023 की तरह ही धमाकेदार होने वाला है। कई स्टार किड्स ओटीटी डेब्यू करेंगे, तो वही कई स्टार किड्स बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेत्री सारा अली खान के भाई इब्राहिम अली खान भी आने वाले साल यानी की साल 2024 में बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए पूरे तरीके से तैयार हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि वह नए साल में धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म ‘सरजमीन’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के लिए पूरे तरीके से तैयार है।
(Star Kids Debut) तेलुगु फिल्म से लेकर बॉलीवुड तक बिखेरेंगे जलवा
रिपोर्ट्स की मानें, तो राशा थडानी भी जल्द ही साल 2024 में डेब्यू करने वाली हैं। रवीना टंडन की बेटी साउथ के स्टार राम चरण के साथ बॉलीवुड फिल्मों में डेब्यू करने वाली हैं। यह एक तेलुगू फिल्म होगी। हालांकि, इस बारे में अभी राशा थडानी ने कुछ भी खुलकर नहीं कहा है। बॉलीवुड की फेमस स्टार किड शनाया कपूर भी जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। हालांकि, इस बारे में खुलकर कभी भी शनाया कपूर ने बात नहीं की हैं। वहीं, सूत्रों की मानें तो शनाया करण जौहर की फिल्म बेधड़क से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं।