नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से यूजीसी नेट दिसंबर सेशन की परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी गई है। जिन उम्मीदवारों ने इसे परीक्षा के लिए आवेदन किया है वे आधिकारिक वेबसाइन www.ugcnet.nta.ac.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
नेट परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी
यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा की आवेदन संख्या और जन्मतिथि यूजीसी नेट परीक्षा सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल हैं।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से एग्जाम 6 दिसंबर से 22 दिसंबर 2023 के बीच आयोजित की जाएगी। एग्जाम का शेड्यूल आधिकारिक साइट पर मौजूद है। यूजीसी नेट दिसंबर एग्जाम से जुड़ी जानकारी के लिए उम्मीदवार एनटीए से 01140759000/011 – 69227700 या [email protected] पर सम्पर्क कर सकते हैं।
UGC NET December 2023: क्यों होती है परीक्षा
यूजीसी नेट परीक्षा (UGC NET Exam) असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की एक एलिजिबिलिटी एग्जाम है। यूजीसी नेट एग्जाम वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है। यूजीसी नेट पहली परीक्षा का नोटिफिकेशन जून-जुलाई में जारी किया जाता है। वहीं, दूसरी एग्जाम का नोटिफिकेशन दिसंबर में जारी किया जाता है। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं।
UGC NET December 2023: ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एग्जाम सिटी स्लिप
:: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक साइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
:: इसके बाद उम्मीदवार दिसंबर परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप लिंक खोलें।
:: फिर उम्मीदवार आवेदन संख्या, जन्मतिथि दर्ज करें और लॉगिन करें।
:: अब उम्मीदवार एग्जाम सिटी स्लिप चेक करें।
:: फिर उम्मीदवार सिटी स्लिप को डाउनलोड करें।
:: अंत में उम्मीदवार एग्जाम सिटी स्लिप का प्रिंट आउट निकाल लें।
READ ALSO : स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में राज्य को बेहतर बनाना जरूरी: राधाकृष्णन