Home » Gorakhpur : ‘आयुर्वेद-योग-नाथपंथ’ पर तीन दिनों तक देश-विदेश के विशेषज्ञ करेंगे मंथन

Gorakhpur : ‘आयुर्वेद-योग-नाथपंथ’ पर तीन दिनों तक देश-विदेश के विशेषज्ञ करेंगे मंथन

by Anurag Ranjan
Ayurveda-yoga-nathpanth
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

गोरखपुर: महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में आयुर्वेद, योग और नाथ पंथ के पारस्परिक अंतरसंबंधों को समझने के लिए 12 जनवरी से 14 जनवरी तक तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन होगा। इसका आयोजन गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज की ओर से हो रहा है। संगोष्ठी के दूसरे दिन मुख्यमंत्री और महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगी का विशेष व्याख्यान भी होगा। संगोष्ठी में पांच वैज्ञानिक सत्रों का भी आयोजन होगा। इसमें देश-दुनिया के विद्वान आरोग्यता के विविध आयामों पर मंथन होगा।

संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता मुख्यमंत्री के सलाहकार तथा भारत सरकार के पूर्व औषधि नियंत्रक डॉ. जीएन सिंह करेंगे। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में इजराइल के आयुर्वेद औषधि विशेष विशेषज्ञ गई लेनिन और विशिष्ट अतिथि के रूप में आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एके सिंह, श्रीलंका के मशहूर आयुर्वेद चिकित्सक प्रो. पिरयानी पेरिस और श्रीलंका के मशहूर आयुर्वेद चिकित्सक और श्रीलंका के ही डॉ. मायाराम उनियाल की उपस्थिति रहेगी। यह जानकारी देते हुए गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के प्राचार्य डॉ. गिरिधर वेदांतम ने बताया कि संगोष्ठी का शुभारंभ 12 जनवरी को पूर्वाह्न 11:30 बजे से महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के पंचकर्म आडिटोरियम में होगा।

दूसरे दिन होगा सीएम योगी का विशेष व्याख्यान

उन्होंने बताया कि संगोष्ठी 14 जनवरी को समापन समारोह दो बजे से होगा। इसकी अध्यक्षता महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरिंदर सिंह करेंगे। श्रीलंका के आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. विराथना बतौर मुख्य अथिति और इजराइल की आयुर्वेद विशेषज्ञ आंट लेविन, इंग्लैंड आयुर्वेद एसोसिएशन के डॉ. वीएन जोशी व गोस्वाल फाउंडेशन उड्डपी के डॉ. तन्मय गोस्वामी बतौर विशिष्ट अतिथि समापन समारोह में शामिल होंगे। संगोष्ठी के दूसरे दिन 13 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे से मुख्यमंत्री योगी संगोष्ठी को संबोधित करेंगे। वे ‘आयुर्वेद, योग और नाथ पंत का मानवता के प्रति योगदान’ पर अपना व्याख्यान देंगे।

इन विद्वानों की भी रहेगी सहभागिता

अलग-अलग वैज्ञानिक सत्रों में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों के अलावा बिरला ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल के निदेशक एवं प्रख्यात कैंसर सर्जन डॉ. संजय माहेश्वरी, इंटरनेशनल राइस रिसर्च सेंटर (ईरी) के साउथ एशिया निदेशक डॉ. सुधांशु सिंह, एम्स भोपाल व एम्स गोरखपुर के कार्यकारी निदेशक डॉ. अजय सिंह, यूएसए में ‘आपना संस्था के अध्यक्ष डॉ. शेखर ए, विश्व आयुर्वेद मिशन के अध्यक्ष डॉ. जीएस तोमर, बीएचयू वाराणसी के प्रो. बीएम सिंह, एम्स के डॉ. चेतन साहनी, आईआईटी दिल्ली के प्रो. केके दीपक, बीएचयू के डॉ. अमित कुमार नायक, आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज मैंगलोर के डॉ. प्रह्लाद डीएस, बीएचयू वाराणसी के प्रो. केके पांडेय, ऐमिल के निदेशक डॉ. संचित शर्मा, बीएचयू वाराणसी की प्रो. नम्रता जोशी, मंदसौर विश्वविद्यालय मध्य प्रदेश के एमए नायडू व प्रो. सुनील कुमार पांडेय, गुरु गोरखनाथ चिकित्सालय के निदेशक डॉ. हिमांशु दीक्षित, बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. रामकुमार जायसवाल, गुरु गोरखनाथ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के प्रिंसिपल डॉ. अरविंद सिंह कुशवाहा की भी उपस्थिति रहेगी।

Read Also- Jharkhand schools educational tour : 14 सरकारी स्कूलों के 420 बच्चों ने किया निजी कंपनियों व संस्थानों का भ्रमण

Related Articles