Home » Jamshedpur Ration Distribution : जून में तीन महीने का राशन दो बार में बांटने का विरोध

Jamshedpur Ration Distribution : जून में तीन महीने का राशन दो बार में बांटने का विरोध

व्यवस्था में बदलाव की मांग

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन ने जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत डीलरों के सामने आ रही समस्याओं को लेकर सोमवार को उपायुक्त को एक मांग पत्र सौंपा।डीलरों ने जून माह में राशन वितरण की तय प्रक्रिया को लेकर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जून में तीन महीने का राशन दो चरणों में देने का निर्देश दिया है—पहले चरण में 1 से 15 जून तक दो महीने का राशन और फिर अगले 15 दिनों में एक महीने का राशन देना है। एसोसिएशन का कहना है कि 2जी मशीन के जरिए इतने कम समय में दो बार राशन वितरित करना बेहद कठिन है।

इससे न सिर्फ डीलरों को, बल्कि लाभुकों को भी परेशानी होगी।उन्होंने मांग की कि तीनों महीने का राशन जून में ही एक साथ, एक ही पाली में वितरित करने की अनुमति दी जाए ताकि वितरण प्रक्रिया सुगम हो सके।इसके साथ ही डीलरों ने दिसंबर 2024 से लंबित कमीशन भुगतान को भी अविलंब जारी करने की मांग की। एसोसिएशन ने स्पष्ट किया कि यदि मई माह के अंत तक इन मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

Related Articles