विमानों में बम की धमकी मिलने का सिलसिला जारी है। 14 अक्टूबर को मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इस सूचना के बाद एयर इंडिया फ्लाइट की दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। इस खबर को आए एक ही दिन बीता है कि 15 अक्टूबर को फिर एक बार पांच अन्य फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी दी गई।
सूचना मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर सभी फ्लाइट्स की इमरजेंसी लैंडिंग कराई। सभी फ्लाइट्स और पैसेंजर्स सुरक्षित हैं। दो दिनों के अंदर अब तक छह फ्लाइट्स को ये फर्जी धमकियां दी जा चुकी है।
ये धमकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए दी गई, जिसमें एअर इंडिया की दिल्ली से शिकागो जा रही फ्लाइट भी शामिल थी। बम की धमकी के बाद नई दिल्ली से शिकागो जाने वाली एयर इंडिया की सीधी उड़ान को कनाडा के इकालुइट (Iqaluit Airport) हवाई अड्डे की ओर मोड़ दिया गया। FlightRadar24 के अनुसार, एयर इंडिया की उड़ान AI127 ने नई दिल्ली से शिकागो के लिए सुबह 3:00 बजे (IST) उड़ान भरी और सुबह 7:00 बजे (अमेरिकी समयानुसार) शिकागो में उतरने वाली थी।
इन फ्लाइट्स को मिली बम से उड़ाने की धमकी
सूत्रों के मुताबिक एक्स हैंडल के जरिए मंगलवार को चार विमानों में बम होने के बारे में जानकारी दी गई थी। इनमें जयपुर से बेंगलुरु के लिए एक एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान (IX765), दरभंगा से मुंबई के लिए एक स्पाइसजेट विमान (SG116), सिलीगुड़ी से बेंगलुरु के लिए एक अकासा एयर विमान (क्यूपी 1373) और दिल्ली से शिकागो तक एयर इंडिया का एक विमान (एआई 127) का नाम शामिल था।
धमकियों की वजह से इंटरनेशनल और डोमेस्टिक फ्लाइट्स में सवार सभी यात्री और क्रू दहशत में थे। हालांकि, जांच के बाद इन धमकियों को फर्जी बताया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, स्पाइसजेट और अकासा एयर की फ्लाइट्स की सुरक्षित लैंडिंग करवा दी गई है। वहीं, दिल्ली से शिकागो जाने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट को कनाडा में इमरजेंसी लैंडिंग करवाया गया है, जहां फ्लाइट की सुरक्षा जांच की जा रही है।
फर्जी बम मामले में चल रही है जांच
सूत्रों की मानें तो एक्स पर एयरलाइन और पुलिस को टैग करते हुए इन फ्लाइट्स में बम होने की चेतावनी दी गई थी। सिक्योरिटी और सीक्रेट एजेंसीज की जांच के बाद इन धमकियों को झूठा करार दिया गया। नकली बम की धमकी एक नॉन-वेरिफाइड एक्स हैंडल से दी गई थी। नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) मामले की जांच कर रही है।