पटना : बिहार की मद्य निषेध नीति को धत्ता बताते हुए फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर शराब तस्करी कर रहे एक युवक को पटना उत्पाद विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम रवि किशन बताया गया है, जो पुलिस दरोगा की वर्दी पहनकर 199 लीटर अवैध विदेशी शराब की ढुलाई कर रहा था।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई, वर्दी में शराब तस्कर गिरफ्तार
उत्पाद विभाग को मिली गुप्त सूचना के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी के पास से बड़ी मात्रा में शराब जब्त की गई है और उसके खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। जांच एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि आरोपी इस नेटवर्क का हिस्सा है या सरगना।
भागलपुर में 525 लीटर स्पिरिट के साथ दो गिरफ्तार
बिहार के नवगछिया (भागलपुर) क्षेत्र में भी उत्पाद विभाग को बड़ी सफलता मिली है। मद्य निषेध टीम ने एक पिकअप वाहन से 525 लीटर स्पिरिट जब्त की है। मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और वाहन को जब्त कर आगे की जांच की जा रही है।
शराबबंदी के बावजूद नहीं थम रही तस्करी, बढ़ती चालाकी से बढ़ी चिंता
बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बावजूद अवैध शराब की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। वर्दी पहनकर तस्करी करना कानून की गंभीर अवहेलना है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि शराब माफिया अब पुलिस की भूमिका में छिपकर तस्करी को अंजाम देने लगे हैं।
सरकार की सख्ती के बीच अवैध कारोबारियों की नई चालें
राज्य सरकार के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष मद्य निषेध अभियान के अंतर्गत लगातार छापेमारी की जा रही है। लेकिन तस्कर नए-नए तरीके अपनाकर शराब की आपूर्ति कर रहे हैं। अब फर्जी पुलिस अधिकारी बनना इस बढ़ती हुई चुनौती का नया उदाहरण बन गया है।


