- शिवपहाड़ चौक पर किया प्रदर्शन
दुमका : झारखंड के दुमका जिले में प्रधानाध्यापक की हत्या के विरोध में शनिवार को शिक्षक-शिक्षिकाओं और परिजनों ने शिवपहाड़ चौक पर धरना दिया और सड़क जाम कर दी। प्रदर्शनकारियों ने हत्या के कारणों का खुलासा और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
सुबह से शुरू हुआ जाम शाम तक जारी रहा, जिससे वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। प्रदर्शनकारियों ने शिवपहाड़ चौक से गिधनी पहाड़ी, एसपी कॉलेज, पोखरा चौक और कुम्हारपाड़ा जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया।
पुलिस कार्रवाई के आश्वासन के बाद हटा जाम
करीब छह बजे प्रशासन द्वारा शीघ्र कार्रवाई और हत्यारों की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारियों ने जाम हटाया। इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
प्रेम-प्रसंग बना हत्या की वजह?
पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए जसीडीह से एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार व्यक्ति प्रधानाध्यापक के स्कूल का लिपिक है, जिसका संबंध विद्यालय की एक शिक्षिका से था। प्रधानाध्यापक के हस्तक्षेप के कारण यह मामला हत्या तक पहुंचा।
थाना प्रभारी सत्यम कुमार ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
जंगल में पेड़ से लटका मिला शव
प्रधानाध्यापक ब्रेंटियुस हेम्ब्रम (40), जो मसलिया में पदस्थापित थे, छह जनवरी से लापता थे। उनका शव 11 जनवरी को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कड़हलबिल जंगल में पेड़ से लटका मिला। परिजनों ने इसे हत्या कर आत्महत्या का रूप देने का आरोप लगाया है।