जमशेदपुर : चाकुलिया और धालभूमगढ़ प्रखंडों में ब्लॉक लेवल बैंकर्स कमिटी (BLBC) बैठक का सफल आयोजन किया गया। यह बैठक बुधवार को चाकुलिया प्रखंड सभागार में दोपहर 12:00 बजे और धालभूमगढ़ प्रखंड सभागार में 03:30 बजे आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता अग्रणी जिला प्रबंधक (LDM) जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO), प्रखंड कृषि पदाधिकारी, विभिन्न बैंक शाखाओं के प्रबंधक, पंचायतों के मुखिया एवं पंचायत सचिव, समेत अन्य प्रखंड स्तरीय विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
वित्तीय समावेशन और ऋण योजनाओं पर विशेष जोर
बैठक में वित्तीय समावेशन (Financial Inclusion) को मजबूत करने और सरकारी ऋण योजनाओं (Loan Schemes) के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा की गई। खासतौर पर प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY), किसान क्रेडिट कार्ड (KCC), और स्वयं सहायता समूह (SHG) ऋण योजनाओं की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा हुई।
KCC की सीमा ₹5 लाख तक बढ़ी
अग्रणी जिला प्रबंधक (LDM) ने बताया कि वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट 2025-26 में किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) ऋण की सीमा ₹3 लाख से बढ़ाकर ₹5 लाख कर दी गई है। इससे किसानों को बड़ी राहत मिलेगी और वे अधिक राशि के लिए पात्र बन सकेंगे।
नेशनल लोक अदालत में ऋण निपटान का अवसर
बैठक में 8 मार्च 2025 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत (National Lok Adalat) के बारे में भी जानकारी दी गई। पंचायत मुखियाओं को ऋण माफी योग्य खातों की सूची सौंपी गई और उनसे आग्रह किया गया कि वे अधिक से अधिक लोगों को इस बारे में जागरूक करें। इससे ऋणग्रस्त लोग अपने बकाया ऋण का निपटान कर नए ऋण प्राप्त करने के लिए पात्र बन सकेंगे।
Read also – Jamshedpur Firing : बर्मामाइंस मुस्लिम बस्ती में रंजिश के चलते दो गुटों में फायरिंग, कई लोग घायल