Palamu : झारखंड के पलामू जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाप-बेटी की मौत हो गई, जबकि परिवार के तीन अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा बुधवार की रात हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के जपला-छतरपुर मुख्य मार्ग पर चौआचटान गांव के पास हुआ। इस हादसे में मानवता को शर्मसार करने वाला एक बड़ा पहलू नजर आया। चालक टक्कर लगने के बाद सड़क पर गिरे लोगों पर कार चढ़ा कर निकल भागा। हालांकि, बाद में जब चालक ने देखा कि वह कार लेकर ज्यादा दूर तक नहीं भाग सकेगा। तो उसने कार सड़क पर छोड़ दी। इसके बाद कार से उतर लोग निकल भागे।
हुसैनाबाद के नहर मोड़ स्थित रविदास मुहल्ला निवासी बिनोद गुप्ता अपनी पत्नी लक्ष्मी देवी (48), बेटी चांदनी कुमारी (8), बेटा कार्तिक कुमार (10) और प्रिंस कुमार (12) के साथ मोटरसाइकिल से रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। इसी दौरान चौआचटान गांव के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर सवार सभी लोग सड़क पर गिर पड़े। कार सवार लोगों ने उन्हें रौंदते हुए भागने की कोशिश की और कुछ दूरी पर जाकर कार छोड़कर फरार हो गए। मौके पर पहुंची स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों को तत्काल हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। गंभीर स्थिति को देखते हुए सभी को मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया।
इस हादसे में बिनोद गुप्ता और उनकी बेटी चांदनी कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई। कार से शराब की बोतल मिलने के बाद आशंका जताई जा रही है कि चालक नशे में था। घटना के विरोध में गुरुवार को हुसैनाबाद बाजार बंद रखा गया। स्थानीय लोगों ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है।


