Home » एक्सएलआरआइ में फादर एनराइट मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

एक्सएलआरआइ में फादर एनराइट मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

by Rohit Kumar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : जमशेदपुर के एक्सएलआरआइ में 21 दिसंबर से फादर एनराइट मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज हुआ। इस टूर्नामेंट का आयोजन एक्सएलआरआइ के संस्थापक निदेशक फादर क्विन एनराइट, एसजे की स्मृति में किया जा रहा है। उद्घाटन समारोह में 106 बटालियन आरएएफ के सेकेंड इन कमांड ऑफिसर सचिदानंद मिश्रा, एक्सएलआरआइ के निदेशक फादर एस. जॉर्ज, एसजे, और डीन एडमिन फादर डोनाल्ड डी सिल्वा ने संयुक्त रूप से ध्वज फहराकर और ट्रॉफी का अनावरण कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।

10 टीमें शामिल, 26 मैच खेले जाएंगे

इस टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें एक्सएलआरआइ के पूर्व छात्र, फैकल्टी, कर्मचारी, रिसर्च स्कॉलर, सुरक्षाकर्मी, आउटसोर्स कर्मचारी और टाटा स्टील फाउंडेशन की टीमें शामिल हैं। “प्ले फॉर ए कॉज” थीम पर आधारित इस आयोजन के तहत खिलाड़ियों को जूते और अन्य खेल सामग्रियां भी वितरित की गईं। टूर्नामेंट में कुल 26 मैच खेले जाएंगे, और इसका फाइनल मुकाबला 1 फरवरी 2025 को होगा।

समावेशिता और सामाजिक जिम्मेदारी का प्रतीक

एक्सएलआरआइ के निदेशक फादर एस. जॉर्ज ने इस टूर्नामेंट को समावेशिता और सामाजिक जिम्मेदारी का प्रतीक बताते हुए कहा कि इससे इकट्ठी धनराशि का उपयोग वंचितों की मदद के लिए किया जाएगा। उन्होंने इसे खेल के माध्यम से समुदाय और सामाजिक जुड़ाव का उत्सव बताया। वहीं, फादर डोनाल्ड डी सिल्वा ने कहा कि यह आयोजन खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देगा और सामाजिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देगा।

Related Articles