चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल के राजखरसावां रेलवे स्टेशन के पास पर रविवार की शाम दिल दहला देने वाली घटना घटी है। रेलवे ट्रैक पर टहलते और सेल्फी लेते समय ट्रेन की चपेट में आने से चक्रधरपुर के पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई है। इस हादसे के बाद परिवार में मातम पसर गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

हादसे का खौफनाक मंजर
मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर प्रखंड के ईटीहासा पंचायत के ऊंचीबीता गांव निवासी 48 साल के रुईदास हेम्ब्रम अपने 5 साल के पुत्र माहिल हेम्ब्रम के साथ रविवार देर शाम करीब साध छह बजे आमदा ओपी अंतर्गत कुचाई नाला रेल पुल पर टहल रहे थे। इसी दौरान उन्होंने अपने बेटे के साथ यादगार पल कैद करने के लिए सेल्फी लेनी चाही।इसी बीच, डाउन ट्रैक पर चक्रधरपुर की ओर से तेज़ रफ्तार से साउथ बिहार एक्सप्रेस अचानक आ गई। रेल पुलिया पर अचानक आई ट्रेन ने पिता पुत्र को संभलने का मौका ही नहीं दिया. ट्रेन की चपेट में आने से रुईदास हेम्ब्रम को ट्रेन अपनी गति के साथ दूर तक घसीटते हुए ले गया, जिससे उसके शरीर के चीथड़े उड़ गए। वहीं, उसका मासूम बेटा माहिल हेम्ब्रम पुल से नीचे कुचाई नाला में गिर गया, इस घटना में दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा इतना भयावह था कि मौके पर मौजूद लोग सन्न रह गए।
घर में मचा कोहराम
इस दुखद घटना की खबर मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मृतक की पत्नी इस दृश्य को सहन नहीं कर सकी और मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ी। गांव के लोग और रिश्तेदार घर में जुट गए, लेकिन मातम और चीख-पुकार से पूरा माहौल गमगीन है।
श्राद्धकर्म में आए थे रिश्तेदार के घर
बताया जा रहा है कि रुईदास हेम्ब्रम अपने रिश्तेदार के घर आमदा के खमारडीह गांव में श्राद्धकर्म में शामिल होने गए थे। रविवार को खाना खाने के बाद वे अपने बेटे के साथ रेलवे ट्रैक की ओर टहलने निकले थे। शायद उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि यह शाम उनकी जिंदगी की आखिरी शाम साबित होगी। यह हादसा एक बार फिर यह सबक दे गया कि रेलवे ट्रैक पर टहलना और लापरवाही बरतना जानलेवा साबित हो सकता है। इस दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है।
Read Also- राष्ट्रपति Murmu, PM मोदी और अन्य नेताओं ने ईद-उल-फित्र पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं