Home » नीले ड्रम का खौफ: लोको पायलट ने पत्नी और साले पर लगाया हत्या की साजिश का आरोप, सुरक्षा की मांग

नीले ड्रम का खौफ: लोको पायलट ने पत्नी और साले पर लगाया हत्या की साजिश का आरोप, सुरक्षा की मांग

मेरठ वाले मर्डर जैसी धमकी के बाद बढ़ा डर, पुलिस से गुहार...

by Neha Verma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

वाराणसी: रेलवे के वरिष्ठ सहायक लोको पायलट सुमित कुमार ने अपनी पत्नी और साले पर हत्या की साजिश रचने और जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। उन्होंने सिगरा थाने में तहरीर देकर अपनी सुरक्षा की मांग की है।

मेरठ जैसे मर्डर की धमकी


सुमित कुमार के अनुसार, उनकी पत्नी साक्षी ने उन्हें धमकाते हुए कहा कि “मेरठ वाले मर्डर की तरह तुम्हारी हत्या करेंगे।” यह धमकी उन्हें तब मिली जब उन्होंने साक्षी के मोबाइल में एक कॉल रिकॉर्डिंग सुनी, जिसमें साक्षी और उसका भाई रविराज मिलकर उनकी हत्या की योजना बनाते सुनाई दिए।

साले के साथ मिलकर की पिटाई


जब सुमित ने इस बारे में अपनी पत्नी से सवाल किया, तो उसने तुरंत अपने भाई रविराज को बुला लिया और दोनों ने मिलकर सुमित की जमकर पिटाई कर दी। सुमित का आरोप है कि उन्हें तीन दिन के अंदर हत्या की धमकी दी गई है।

पुलिस से सुरक्षा की मांग


बिहार के गया जिले के तरारी गांव निवासी सुमित वर्तमान में वाराणसी लॉबी में वरिष्ठ सहायक लोको पायलट के पद पर तैनात हैं। वह छित्तूपुर इलाके में किराए के मकान में अपनी पत्नी के साथ रहते हैं। घटना के बाद उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है, क्योंकि उन्हें अपनी जान को गंभीर खतरा महसूस हो रहा है।

पुलिस जांच में जुटी


सिगरा पुलिस ने सुमित की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोप गंभीर हैं और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

Related Articles