Home » Prayagraj Accident : प्रयागराज में बोलेरो और बस के बीच भीषण टक्कर, 10 श्रद्धालुओं की मौत

Prayagraj Accident : प्रयागराज में बोलेरो और बस के बीच भीषण टक्कर, 10 श्रद्धालुओं की मौत

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में रात लगभग 2 बजे एक बड़ा हादसा हुआ, जब छत्तीसगढ़ से महाकुंभ दर्शन के लिए आ रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो बस से टकरा गई। यह दुर्घटना प्रयागराज के मेजा थाना क्षेत्र स्थित मिर्जापुर-प्रयागराज मुख्य मार्ग पर मनु के पूरा गांव के पास हुई। बोलेरो अनियंत्रित होकर सामने से आ रही एक बस से टकराई, जिससे बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार 10 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई।

पोकलेन से फंसे शवों को बाहर निकाला गया

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और पोकलेन मशीन का इस्तेमाल कर बोलेरो में फंसे शवों को बाहर निकाला। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। दुर्घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई, और लोग सन्न रह गए।

नींद बनी हादसे का कारण

बताया गया कि हादसे का कारण बोलेरो चालक का नींद में होना था। दोनों वाहन महाकुंभ से लौट रहे थे और बोलेरो से टकराने वाली बस में मध्य प्रदेश के श्रद्धालु सवार थे। यह घटना लोगों को झकझोर देने वाली थी, जिसमें कई परिवारों की खुशियां पलभर में उड़ गईं।

Read Also- UP Weather Update : फिर बदलेगा मौसम, तेज रफ्तार हवाओं के थमने से बढ़ेगा पारा

Related Articles