रांची : रांची के नगड़ी इलाके में स्थित दलादिली टीओपी के समीप रविवार को एक टायर दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में पूरी दुकान धू-धू कर जलने लगी। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। इसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। इस हादसे में दुकान में रखे टायर, मशीनरी और अन्य सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गए। अनुमान है कि लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
RANCHI FIRE NEWS: दलादिली टीओपी के पास टायर दुकान में लगी भीषण आग
by Vivek Sharma
written by Vivek Sharma
129

Vivek Sharma
जर्नलिज्म में 12 सालों का एक्सपीरियंस है। सन्मार्ग, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट, खबर मंत्र जैसे प्रतिष्ठित न्यूजपेपर में 9 साल काम कर चुके हैं। साथ ही डिजिटल मीडिया न्यूजविंग, इनसाइडर लाइव, जोहार लाइव में काम करने का अनुभव है। हेल्थ रिपोर्टिंग के अलावा अन्य बिट्स पर भी रिपोर्टिंग करने का भी अनुभव है।