रांची : रांची के नगड़ी इलाके में स्थित दलादिली टीओपी के समीप रविवार को एक टायर दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में पूरी दुकान धू-धू कर जलने लगी। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। इसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। इस हादसे में दुकान में रखे टायर, मशीनरी और अन्य सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गए। अनुमान है कि लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।


