जमशेदपुर : केंद्र से चलने वाली बैंकों की योजनाओं में पूर्वी सिंभूम जिला बमबम है। यहां इन योजनाओं में जितने लाभुकों को लाभ देने का लक्ष्य रखा गया था उससे अधिक लाभुकों तक इसका लाभ पहुंचाया जा चुका है। अटल पेंशन योजना में तो स्थिति काफी बेहतर है। इस योजना में लक्ष्य का दोगुना उपलब्धि प्राप्त की गई है।
पूर्वी सिंहभूम जिले में वित्तीय समावेशन के प्रमुख संकेतकों की समीक्षा के लिए मंगलवार को एक जिला स्तरीय बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। बैठक में वित्तीय सेवा विभाग, नई दिल्ली के अवर सचिव जॉय सक्सेना, जिला योजना पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, और अग्रणी जिला प्रबंधक संतोष कुमार की उपस्थिति रही। बैठक में जिले के प्रदर्शन पर विस्तृत विवरण डीडीएम नाबार्ड जस्मिका बास्के द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।
समीक्षा के दौरान श्री जॉय सक्सेना ने विशेष रूप से बंधन बैंक और इंडियन बैंक को आधार सीडिंग में अपना योगदान प्रतिशत बढ़ाने का निर्देश दिया। बैठक में जिले के प्रमुख वित्तीय संकेतकों में उत्कृष्टता देखी गई, जिसमें जन धन खातों में आधार सीडिंग 90%, ऑपरेटिव CASA 113%, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) 179%, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) 128% और अटल पेंशन योजना (APY) 213% की उपलब्धि रही। जॉय सक्सेना ने जिले के प्रदर्शन की सराहना की और बैंकों तथा प्रशासन को वित्तीय समावेशन को और प्रभावी बनाने के लिए मिलकर काम करने का निर्देश दिया।

