- जहर देकर मारने का लगाया गया आरोप, लोअर बाजार थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकि
रांची : लोगों को अक्सर अलग-अलग तरह का जानवर पालने का शौक रहता है। कोई कुत्ता पालना पसंद करता है, तो कोई बिल्ली, तो कोई कुछ और। आज के दौर में जानवरों से इंसान का प्यार और बढ़Þता चला जा रहा है। इधर, इससे जुड़ा एक अजीबों-गरीब मामला राजधानी रांची में सामने आया है। यहां बिल्ली की मौत पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। मामला रांची के लोअर बाजार थाना में दर्ज कराया गया है। अब यह मामला चर्चा का विषय बन गया है। शहर के लोग इसे लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। वहीं एफआईआर में यह भी लिखा गया है कि एक बिल्ली और उसका एक बच्चा भी लापता है। साथ ही बिल्लियों की पोस्टमार्टम कराने की भी मांग की गई है।
लोअर बाजार थाना में दर्ज कराई गई है प्राथमिकि
शहर के लोअर बाजार थाने में एक अनूठा मामला सामने आया है। बड़े-बड़े केस में पुलिस केस दर्ज नहीं करती, लेकिन यहां पुलिस ने ऐसी रिपोर्ट दर्ज की है, जो चर्चा का विषय बन गया है। यह घटना चौंकाने वाला भी है। यह मामला रांची के बहुबाजार निवासी सत्यनारायण शर्मा की बेटी कीर्ति शर्मा और नम्रता शर्मा ने दर्ज कराई है। अपने एफआईआर में इन्होंने लिखा है कि उनकी तीन बिल्ली की अचानक मौत हो गई है। आरोप लगाया है कि बिल्ली सहित उसके बच्चों को किसी ने जहर देकर मार दिया है।
परिवार जैसा था रिश्ता
कीर्ति शर्मा और नम्रता शर्मा ने बताया है कि बिल्ली और उसके बच्चों के उनका परिवार जैसा रिश्ता बन गया था। रात में सोने के समय सभी को चाहरदीवारी के पास रख दिया गया था। किसी ने वहां खाने के साथ जहर मिलाकर रख दिया। इसे खाकर सभी बिल्लियों की जान चली गई। सभी बिल्लियों को पशु के डॉक्टर के पास ले जाने पर बताया गया कि इनकी मौत जहर खाने की वजह से हुई है।
पहले भी लोअर बाजार थाने में आ चुका है ऐसा मामला
अक्टूबर 2020 में रांची के लोअर बाजार थाना में एक ऐसा ही अनूठा मामला सामने आया था। यहां कांटा टोली चौक पुरुलिया रोड निवासी शब्बीर हुसैन ने बिल्ली की मौत होने पर एक एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसमें कहा गया था कि उसकी बिल्ली को किसी ने गला दबाकर मार डाला। शब्बीर ने यह मामला अज्ञात पर दर्ज कराई थी।
Read Also- Jharkhand Crime : पंडरा में युवक से 13 लाख की लूट, बीच-बचाव करने आए युवक को अपराधियों ने मार दी गोली