जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र स्थित अलकोर होटल में शुक्रवार की रात उस समय हड़कंप मच गया जब सोनारी इलाके के कुछ युवक शराब के नशे में जमकर हंगामा करने लगे। बताया जा रहा है कि युवकों ने पहले होटल के बार में शराब पी, फिर नीचे उतरते समय राहगीरों और होटल स्टाफ से बदतमीजी शुरू कर दी।
होटल कर्मचारियों ने जब उन्हें शांत करने की कोशिश की तो युवक गाली-गलौज पर उतर आए और मारपीट करने लगे। देखते ही देखते पूरा होटल परिसर में अफरा-तफरी में मच गई। मारपीट बढ़ने पर कर्मचारियों ने दो युवकों को पकड़कर बंधक बना लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची बिष्टुपुर थाना पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और होटल कर्मचारियों की पकड़ से दोनों युवकों को छुड़ाकर हिरासत में लिया। पुलिस का कहना है कि युवक सोनारी के रहने वाले हैं और नशे की हालत में थे। फिलहाल पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है। हालांकि अभी तक किसी पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। बिष्टुपुर थाना प्रभारी का शनिवार को कहना है कि इस मामले में होटल के स्टाफ थाने पर आए हैं। एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। स्टाफ की तरफ से अवेदन लिखा जा रहा है। आवेदन मिलने के बाद इस मामले में एफआईआर दर्ज की जाएगी और इसके बाद कार्रवाई होगी।
Read also Jamshedpur Breaking: उलीडीह में कारपेंटर की गोली मारकर हत्या, खेत में मिली लाश