नई दिल्ली : लक्ष्मी नगर स्थित वी3एस मॉल की तीसरी मंजिल पर बुधवार सुबह 11:35 बजे आग लगने की घटना सामने आई। आग तोनिक पिज्जा शॉप की किचन में लगी थी। दिल्ली दमकल सेवा को तत्काल सूचना मिलने पर पांच दमकल वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया। आग पर 11:40 बजे काबू पा लिया गया। प्रारंभिक जानकारी में आग चौथी मंजिल पर बताई गई थी, लेकिन बाद में पुष्टि हुई कि यह तीसरी मंजिल पर थी।
दमकल विभाग को सुबह 11:36 बजे आग की सूचना मिली, जिसके बाद तुरंत पांच दमकल वाहन मौके पर पहुंचे। मॉल में मौजूद लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। दमकल कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग को फैलने से रोका और कुछ ही मिनटों में स्थिति को नियंत्रित कर लिया। प्रारंभिक जांच में आग का कारण किचन में शॉर्ट सर्किट या गैस लीक होने का संदेह जताया जा रहा है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि के लिए जांच जारी है।
आग से तोनिक पिज्जा शॉप की किचन को आंशिक नुकसान हुआ है। मॉल के अन्य हिस्सों में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर मौजूद हैं और आग के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रही हैं।
Delhi Fire : लक्ष्मी नगर के वी3एस मॉल में आग, कोई हताहत नहीं
तोनिक पिज्जा शॉप की किचन में लगी आग, पांच दमकल वाहनों ने पाया काबू
162