पलामू : झारखंड के पलामू जिले में शुक्रवार को सुबह-सुबह आगजनी की घटना हो गई। शहर थाना क्षेत्र के दो नंबर टाउन स्थित अंबेडकर नगर में सुबह करीब 5 बजे विजय अग्रवाल की किराना दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और दुकान में रखे लाखों रुपये के सामान जलकर खाक हो गए। आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने तत्काल शहर थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही शहर के थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार, एएसआई राजेश कुमार, टीओपी-2 में तैनात टाइगर मोबाइल के जवान सूर्यनाथ सिंह, मिथलेश कुमार तथा सहायक पुलिस जवान जयंत दुबे दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
हालांकि स्थानीय प्रयासों से आग पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका। इसके बाद थाना प्रभारी ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही अग्निशमन की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना के बाद पुलिस आग लगने के कारणों की जांच में जुट गई है। भुक्तभोगी विजय अग्रवाल ने बताया कि घटना के समय वे अपने घर के ऊपरी तले पर सोए हुए थे। तभी स्थानीय लोगों ने उन्हें सूचना दी कि उनकी दुकान में आग लग गई है। उन्होंने बताया कि आगजनी की इस घटना में उनका भारी नुकसान हो गया। घटना के बाद से परिवार के सदस्य बहुत परेशान और चिंतित हैं।


