जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया प्रखंड के केरुकोचा हाट (Fire in Chakulia) बाजार में आग लगने से 13 बाइक के अलावे एक साइकिल और पिकअप वैन जलकर खाक हो गया। इस दौरान पूरे हाट बाजार में अफरातफरी का माहौल रहा और लोग इधर-उधर भागते नजर आए। एक घंटे की मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ी व स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया।
प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि पटाखे जलाने के कारण ये हादसा हुआ। बाजार में पटाखे की दुकानें लगीं थी, जिसमें आ लगी और इसके बाद एक-एक कर पटाखे फटने लगे। अच्छी बात यह रही कि इसमें किसी के हताहत होने की अभी तक कोई सूचना नहीं है। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन व पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। बहरागोड़ा के विधायक समीर कुमार मोहंती ने कहा कि लोग पूरे मकर संक्रांति के हाट का इंतजार करते हैं। क्योंकि यहां सस्ता सामान मिलता है। लेकिन आग लगाने के कारण लोगों को काफी नुकसान हुआ है ऐसे में मैंने प्रशासन से मुआवजे की बात की है। सरकार प्रभावित लोगों का सहयोग करेगी।
(Fire in Chakulia) टुसू की वजह से शनिवार को लगा था हाट बाजार:
श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र (चाकुलिया प्रखंड) एनएच 18 से सटे केरूकोचा मैदान में हर मंगलवार को हाट लगाया जाता है। लेकिन मकर संक्रांति को लेकर शनिवार को वहां हाट लगाया गया था। टुसू पर्व को देखते हुए यहां यहां पटाखे की दुकान भी सजी थी। इस दौरान किसी युवक ने पटाखा टेस्ट करने के लिए एक पटाखा फोड़ा। लेकिन वह पटाखा सीधे पटाखे की दुकान में छिटक कर चला गया है जिसके बाद एक के बाद एक पटाखे में विस्फोट होने लगा और धीरे-धीरे इस आग ने व्यापक रूप ले लिया। इसकी सूचना स्थानी लोगों ने अग्निशमन विभाग को दी मौके पर पहुंची टीम ने करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
जली एक दर्जन से अधिक पटाखे की दुकानें:
स्थानी लोगों ने बताया कि इस है बाजार में पटाखे की एक दर्जन से अधिक दुकानें सजी थी। और इस घटना के बाद सभी दुकानों में आग लग गई जिससे दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ है। इसमें कुछ लोग मामूली रूप से झुलस भी गया है हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। आग लगते ही पटाखा के सभी दुकानदार मौके से भाग निकले। वहीं, हाट में खरीदारी के लिए आनेवाले लोगों ने अपनी बाइक और दूसरी गाड़ियां को पटाखे की दुकानों के पास पार्क की थी। कई लोगों ने अपने वाहनों को वहां से हटा लिया। लेकिन कई की गाड़ियां इस आग के चपेट में आ गई।
पुलिस ने कहा पटाखे की दुकान लगाने की नहीं ली थी अनुमति:
वही इस घटना के बाद यह जानकारी सामने आई है कि बिना प्रशासन के अनुमति के पटाखे की दुकान इस है बाजार में लगाई गई थी। श्यामसुंदरपुर थाना के प्रभारी दिलीप विलूम ने बताया कि आग लगने से एक दर्जन से अधिक गाड़ियां जल गई। मकर संक्रांति को लेकर हाट में पटाखे की दुकानें लगाई गई थी, लेकिन इसकी परमिशन नहीं ली गई थी। पूरे मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस घटना में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ पुलिस उचित कार्रवाई करेगी। यह भी देखा जाएगा कि बिना अनुमति के कैसे पटाखे की दुकान में लगाई गई।
READ ALSO: Patna Rape Case : महादलित लड़कियों से सामूहिक बलात्कार के बाद बवाल, पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार