Home » Jamshedpur Firing : जमशेदपुर में सट्टेबाजी के विवाद में फायरिंग, दो दर्जन से अधिक लोगों पर FIR दर्ज

Jamshedpur Firing : जमशेदपुर में सट्टेबाजी के विवाद में फायरिंग, दो दर्जन से अधिक लोगों पर FIR दर्ज

by Mujtaba Haider Rizvi
Paras Hospital shooting
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : झारखंड के जमशेदपुर शहर स्थित साकची थाना क्षेत्र में सट्टेबाजी के पैसे के बंटवारे को लेकर दो गुटों के बीच हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। साकची थाना में दो दर्जन से अधिक आरोपियों के खिलाफ फायरिंग और अन्य आपराधिक धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

घटना 31 मई से 3 जून के बीच की बताई जा रही है, जिसमें सट्टेबाजी के लेन-देन को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच फायरिंग हो गई। इस पूरे मामले में साकची थाना प्रभारी आनंद कुमार मिश्रा के लिखित आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गई है।

मामले में जिन लोगों को आरोपी बनाया गया है, उनमें उलीडीह निवासी दानिश खान, आजाद बस्ती का आरिफ अली, बागबेड़ा डीबी रोड का विकास, मानगो रोड नंबर दो के आन सिद्दकी, रोड नंबर छह के साकिब, मोनू, कपाली अलबेला गार्डेन का जाबिर, जवाहर नगर रोड नंबर 14 का आलमगीर खान, गौसनगर का बाबू, कदमा शास्त्रीनगर रोड नंबर चार का विकास उर्फ बच्चा, राहुल तिवारी, आजाद गिरि, विकास यादव शामिल हैं।

दूसरे पक्ष में आजादनगर आशियाना का नदीम उर्फ गुटका, गोलमुरी हावड़ा ब्रिज का राहुल छाबड़ा, मानगो का वकार, गोलमुरी का नोमान, साकची मोहमडन लाइन का मेराज बच्चा, आजाद बस्ती का भोला और इरफान, मानगो रोड नंबर आठ का चिकना मनोज, मनोज उर्फ छोटा मुंडी, डिमना चौक का विक्रम, एमजीएम थाना क्षेत्र का अल्फी और छह अज्ञात लोग भी शामिल हैं। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और घटना से जुड़े सभी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। इस घटना ने शहर में सनसनी फैला दी है और सट्टेबाजी से जुड़े गिरोहों की सक्रियता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Related Articles