नई दिल्ली: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को 143 साल में पहली बार महिला महानिदेशक मिली है। 1993 बैच की आईपीएस अधिकारी सोनाली मिश्रा को आरपीएफ का नया डीजी (महानिदेशक) नियुक्त किया गया है। 31 जुलाई को उन्होंने यह पद संभाला। इससे पहले वे मध्य प्रदेश पुलिस में एडीजी (विशेष सशस्त्र बल) के पद पर थीं।
महिला अफसरों के लिए प्रेरणा बनीं सोनाली मिश्रा
इस साल मई में सोनाली मिश्रा को भोपाल में राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन में सम्मानित किया गया था। उस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी सोनाली मिश्रा को सौंपी गई थी। उनके नेतृत्व में महिला आईपीएस अधिकारियों की टीम ने शानदार ढंग से अपनी जिम्मेदारी निभाई थी।
तीन दशक से ज्यादा का अनुभव
सोनाली मिश्रा को पुलिस सेवा का तीन दशक से अधिक का अनुभव है। वे सीबीआई, बीएसएफ और मध्य प्रदेश पुलिस में भी अलग-अलग जिम्मेदारियों को निभा चुकी हैं। इसके साथ ही वे पुलिस भर्ती और ट्रेनिंग से जुड़ी जिम्मेदारियां भी संभाल चुकी हैं।
संयुक्त राष्ट्र मिशन में निभा चुकी हैं अहम भूमिका
सोनाली मिश्रा को संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में भी काम करने का अनुभव है। उन्हें पुलिस पदक और विशिष्ट सेवा पदक जैसे कई बड़े पुरस्कार भी मिल चुके हैं। उनकी पहचान एक कड़क अफसर के साथ-साथ एक कुशल प्रशासक के रूप में होती है।
2026 तक रहेंगी पद पर
सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, सोनाली मिश्रा अक्टूबर 2026 तक इस पद पर बनी रहेंगी।
खास बातें
- सोनाली मिश्रा बनीं RPF की पहली महिला डीजी
- 1993 बैच की हैं आईपीएस अधिकारी
- तीन दशक से ज्यादा का अनुभव
- संयुक्त राष्ट्र मिशन में निभा चुकीं भूमिका
- 2026 तक रहेगा कार्यकाल
Read Also: Shibu Soren Biography : पिता की हत्या के बाद शुरू किया धनकटनी आंदोलन, फिर ऐसे बने दिशोम गुरु