धनबाद : धनबाद पुलिस ने एक संगठित अपराध सिंडिकेट का पर्दाफाश करते हुए प्रिंस खान के पांच गुर्गों को गिरफ्तार कर लिया है। वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) एचपी जनार्दन ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में इस बड़ी सफलता की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह गिरोह पिछले दो महीनों में तीन बड़ी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है।
तीन जगहों पर छापेमारी, पांच अपराधी गिरफ्तार
एसएसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी एक बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर गठित एसआईटी टीम ने तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की। गिरफ्तार अपराधियों के नाम राजेश कुमार, अजय कुमार सिंह, सागर कुमार बाला, प्रियेश कुमार और गणेश गुप्ता बताए गए हैं।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने शिमला बहाल ब्रिज के पास से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया। उसके बाद, केंदुआडीह थाना क्षेत्र में गणेश गुप्ता को भागने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया। अंत में प्रियेश कुमार को धनबाद बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया गया।
तीन हथियार बरामद
पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से तीन हथियार भी बरामद किए हैं। इन हथियारों का इस्तेमाल पहले की गई घटनाओं में किया गया था। एसएसपी ने बताया कि इस गिरोह की गतिविधियों पर लंबे समय से नजर रखी जा रही थी। उन्होंने कहा, “हमने तकनीकी और पारंपरिक अनुसंधान दोनों का इस्तेमाल किया। अपराधियों की लोकेशन और गतिविधियों की पुष्टि होते ही छापेमारी की गई।
अपराधियों की योजना पर पानी
जांच में यह सामने आया कि यह गिरोह धनबाद में एक और बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहा था। यह गिरोह शहर में भय और आतंक फैलाने की योजना बना रहा था। हालांकि, पुलिस की तत्परता और सटीक कार्रवाई से उनकी साजिश पर पानी फिर गया।
अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
एसएसपी ने यह भी बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों और उनकी पूरी आपराधिक गतिविधियों का पता लगाने में जुटी हुई है।