Home » ग्लैमर वर्ल्ड से बनाई दूरी, अपनाया हिजाब, फिर क्यों फूट फूटकर रोने लगीं सना खान

ग्लैमर वर्ल्ड से बनाई दूरी, अपनाया हिजाब, फिर क्यों फूट फूटकर रोने लगीं सना खान

सना ने कहा, “ मुझे लगता है कि मैं खो गई थी मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं एक घरेलू लड़की हूं सलवार कमीज पहनकर तेल लगाकर कॉलेज जाने वाली लड़की, कब मैं शॉर्टकर्ट और बैकलेस स्टेज पर पहुंच गई, मैं समझ ही नहीं पाई।

by Priya Shandilya
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सना खान इंडियन टेलीविजन हिस्ट्री का एक जाना माना चेहरा हैं। एक वक्त था जब सना खान अपने हॉट लुक्स और पिक्चर्स को लेकर हमेशा छाई रहती थीं, लेकिन शादी के बाद सना ने अपने धर्म को और हिजाब को अपना लिया है।

हाल ही में सना खान, रुबीना दिलैक के पॉडकास्ट ‘किसी ने बताया नहीं’ में पहुंचीं और बताया कि अब उन्हें अपने ग्लैमर अवतार को देखकर या सोचकर भी उन चीजों से कितनी नफरत होती है।

सना खान ‘बिग बॉस’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ में नजर आ चुकीं हैं। ‘बॉम्बे टू गोवा’, ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ जैसी फिल्मों में उनके काम को सराहा गया है। उन्होंने कुछ साल पहले अचानक इंडस्ट्री छोड़ दी और फिल्मों और टीवी शो से संन्यास ले लिया।

ग्लैमर वर्ल्ड को याद कर के होती है नफरत

सना कहती हैं कि आज जब वे अल्लाह की राह पर चलते हुए ग्लैमर इंडस्ट्री से तौबा कर चुकी हैं, तो पीछे मुड़कर अपने उन कामों से नफरत होती है। ग्लैमरस कपड़े पहनने वाली लाइफ को लेकर गिल्ट भी जताया और इन चीजों की तुलना शैतान से कर डाली। इस पॉडकास्ट पर रुबीना ने उनसे पूछा कि क्यों और कब सना ने सारी चीजों को छोड़ मजहब या धर्म जैसी चीज़ों को गले से लगाया।

आगे सना ने कहा, “ मुझे लगता है कि मैं खो गई थी मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं एक घरेलू लड़की हूं सलवार कमीज पहनकर तेल लगाकर कॉलेज जाने वाली लड़की, कब मैं शॉर्टकर्ट और बैकलेस स्टेज पर पहुंच गई, मैं समझ ही नहीं पाई। कभी कभी मैं जब पीछे मुड़कर अपनी जिंदगी देखती हूं तो मुझे रोना आता है.” इतना कहते ही सना फूट-फूट कर रोने लगती हैं।

रुबीना की जुड़वा बेटियों को देख मन में आया ख्याल

उन्होंने आगे कहा, ‘कभी-कभी हम बातें तो अच्छी-अच्छी कर लेते हैं, लेकिन हमारा बॉडी लैंग्वेज इतना वेलकमिंग नहीं होता। आपको पता है कि हमारे यहां कहा जाता है – बेटियां होती हैं तो बेटी रहमत होती हैं और बेटा होता है तो वो नेमत होता है। सेकंड जब मुझे पता चला कि आपको (रुबीना को) ट्विन्स है, मैं आपको सच बोलूं…मेरे अंदर ऐसे हुआ कि अल्लाह मुझे क्यों नहीं ट्विन्स दिए। मैंने कहा कि अब मुझे अल्लाह आपका प्लान समझ में आ गया कि मुझे एक क्यों दिया, दो क्यों नहीं दिए।’

कौन है सना के पति?

रिपोर्ट्स के अनुसार सूरत, गुजरात के रहने वाले मुफ्ती अनस एक धार्मिक नेता और इस्लामिक विद्वान हैं,लेकिन मुफ्ती अनस कथित तौर पर एक बिजनेसमैन हैं। वो एक हीरे के बिजनेसमैन हैं। वह दुनिया भर में अपने हीरे के कारोबार से हजारों करोड़ रुपये कमाते हैं। सना खान के पति मुफ्ती अनस भी अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं। मुफ्ती अनस सैयद ने भी 37 साल की उम्र में सादा जीवन अपना लिया।

Related Articles