Home » XLRI के होमकमिंग में जुटे पूर्ववर्ती विद्यार्थी, सबने कहा एक्सएल ने सिखाया एक्सीलेंस

XLRI के होमकमिंग में जुटे पूर्ववर्ती विद्यार्थी, सबने कहा एक्सएल ने सिखाया एक्सीलेंस

by Rakesh Pandey
XLRIके होमकमिंग में जुटे पूर्ववर्ती विद्यार्थी
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: एक्सएलआरआइ (XLRI) में होमकमिंग 2023 का आयोजन शनिवार काे किया गया। जिसमें एक्सएलआरआइ के विभिन्न बैच के करीब 200 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। दो दिवसीय होमकमिंग में एक्सएलआरआइ (XLRI) के सभी पूर्ववर्ती विद्यार्थियों ने अपने संस्थान के बदले स्वरूप को देखा, पुरानी यादों को ताजा किया। इस दौरान उन्होंने वर्तमान बैच के विद्यार्थियों से बातें की। कई प्रकार के कार्यक्रम भी आयोजित किये गये। इसमें पैनल डिस्कशन के जरिये सभी विद्यार्थियों ने जहां अपनी बौद्धिकता व आइक्यू का परिचय दिया वहीं उन्होंने डांस, गाना, म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट को बजाने के साथ ही नाटक के माध्यम से अपनी कला का भी बेहतर प्रदर्शन किया।

एक्सएलआरआइ के होमकमिंग में जुटे पूर्ववर्ती विद्यार्थी

इस दाैरान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान के 14 पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं को अलग-अलग 6 केटेगरी में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर XLRI के डायरेक्टर फादर एस जॉर्ज ने कहा कि किसी भी संस्थान के एल्यूमिनाइ उसके ब्रांड अंबेसेडर होते हैं। वहीं, XLRI एल्यूमिनाइ एसोसिएशन के अध्यक्ष राणावीर सिन्हा ने कहा कि यह समारोह संस्थान के विद्यार्थियों के लिए ऑस्कर की तरह है।

XLRI में इन्हें मिला अवार्ड

लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड
1. गुरवीन सिंह – फॉमर्र चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर, रेकिट बेंकिसर ग्रुप
2. भानु प्रताप शर्मा- सदस्य, यूपीएससी
3. रेणु मट्टो- लेखिका सह एग्जीक्यूटिव कोच कम्यूनिकेशन एंड क्रॉस कल्चरल ट्रेनर
4. इ प्रकाश कुरुविला- फाउंडर एंड एमडी, ब्रिज ओसन प्रा. लिमिटेड

इंटरप्रेन्योर अवार्ड – डॉ अंशुमन घोष- फाउंडर एंड सीइओ, मेर्नवा टेक्नोलॉजीज
अलायड फिल्ड अवार्ड – प्रवीण टोप्पो, सेक्रेट्री, डिपार्टमेंट ऑफ लेबर इंप्लॉयमेंट एंड ट्रेनिंग
यंग अचीवर्स अवार्ड- इशान बंसल, को फाउंडर, ग्रो
एकेडमिक्स अवार्ड- फादर एंटॉनी आर. उवारी, एसजे., वीसी, एक्सआइएम, भुवनेश्वर

प्रैक्टिसिंग मैनेजर अवार्ड- सुरोजीत सोम, एमडी एंड सीइओ, डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड
एरिना घोष- एमडी, माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
निमिशा जैन- एमडी एंड सीनियर पार्टनर एट इंडिया पैसिफिक लीडर, बीसीजी
राजकमल वेंपती- हेड, ह्यूमन रिसोर्स- एक्सिस बैंक
कार्तिक गणेशन- पार्टनर, ब्रेन एंड कंपनी
सीवीएल श्रीनिवास- कंट्री मैनेजर, डब्ल्यूपीपी इंडिया

READ ALSO : एक्सएलआरआई का प्लैटिनम जुबिली समाराेह रविवार काे उप राष्ट्रपति के साथ राज्यपाल भी हाेंगे शामिल

Related Articles