जमशेदपुर: झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद (जेसीईसीईबी) ने बीएड, एमएड, और बीपीएड प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। पहले यह तिथि 15 मार्च 2025 निर्धारित की गई थी, लेकिन अब अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए अतिरिक्त समय प्रदान करते हुए इसे 20 अप्रैल 2025 तक विस्तारित कर दिया गया है। यह निर्णय उन छात्रों के लिए राहत की खबर है, जो किसी कारणवश निर्धारित समय पर आवेदन नहीं कर पाए थे।
अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट jceceb.jharkhand.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में ओएमआर शीट के आधार पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) होंगे और कुल 100 अंकों का प्रश्नपत्र होगा। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा, जबकि गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे। यह परीक्षा 11 मई काे आयाेजित हाेगी।
यह है याेग्यता
आवेदन के लिए पात्रता मानदंड के तहत, अभ्यर्थियों के पास स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री में कम से कम 50% अंक (आरक्षित वर्ग के लिए 45%) होने चाहिए। इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में डिग्री धारकों के लिए यह सीमा 55% है।
आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 1000 रुपये, पिछड़ा वर्ग के लिए 750 रुपये और अनुसूचित जाति/जनजाति व महिला अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपये निर्धारित किया गया है। यह कदम छात्रों को अधिक अवसर प्रदान करने की दिशा में उठाया गया है, जिससे वे अपनी शिक्षक बनने की राह को सुगम बना सकें।
पाॅलिटेक्निक काॅलेजाें में दाखिले के लिए 16 मई तक भरा जाएगा आवेदन
राज्य के सरकारी, पीपीपी माेड व गैर राजकीय पाॅलिटेक्निक काॅलेजाें में दाखिले के लिए हाेने वाले प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हाे गयी है। अभ्यर्थी 16 मई jceceb.jharkhand.gov.in के माध्यम से अाॅनलाइन अावेदन भर सकते हैं। जारी नाेटिफिकेशन के तहत सामान्य, ईडब्ल्यूएस व ओबीसी के लिए 650 रुपए आवेदन शुल्क जबकि एससी एसटी वर्ग के छात्राें के लिए 325 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है। वहीं सभी काेटी के दिव्यांग अभ्यर्थी निशुल्क फाॅर्म भर सकेंगे। पाॅलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा प्रवेश परीक्षा 8 जून काे सभी जिलाें में अायाेजित की जाएगी। परीक्षा से चार दिन पहले प्रवेश पत्र परीक्षार्थी डाउनलाेड कर पाएंगे।