पलामू : जिले के डालटनगंज स्थित बाइपास रोड पर डीआईजी आवास के पास स्थित सत्कार भवन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया है। एक पक्ष की प्रतिनिधि महिला रिंकी देवी, जो वर्तमान में इस भवन का संचालन कर रही हैं, जबकि दूसरे पक्ष में पूर्व में संचालित स्कूल के हॉस्टल छात्र शामिल हैं। रिंकी देवी का दावा है कि सत्कार भवन के मालिक ब्रजभूषण सिंह उर्फ बीवी सिंह ने इस भवन का वसीयतनामा उनके नाम कर दिया था। वहीं, हॉस्टल छात्र प्रशांत उर्फ शमशेर सिंह और उसके सहयोगियों का कहना है कि वे इस संपत्ति पर अपना अधिकार चाहते हैं।
हंगामा और मारपीट के बाद पुलिस कार्रवाई
गुरुवार को हॉस्टल छात्र शमशेर सिंह अपने साथियों के साथ सत्कार भवन पहुंचे और करीब डेढ़ घंटे तक हंगामा किया। आरोप है कि उन्होंने सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर निकाल लिया और भवन पर कब्जा करने की कोशिश की। इस दौरान रिंकी देवी और उनके पति विकेश कुमार के साथ मारपीट की गई। हालांकि, रिंकी देवी किसी तरह बाथरूम में घुसकर पुलिस को सूचना देने में सफल रही, जिसके बाद शहर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस का बयान और गिरफ्तारी
शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवव्रत पोद्दार ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई की और महिला के बयान पर दस लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में हॉस्टल छात्र शमशेर सिंह (36), विवेक रंजन तिवारी (38), सुमंत सिंह मालवा उर्फ सुड्डू सिंह (30), और जयप्रकाश कुमार (25) शामिल हैं। पुलिस ने मौके से कई सामान भी जब्त किए हैं और शुक्रवार को आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
सत्कार भवन के विवादित इतिहास पर नया मोड़
सत्कार भवन में पहले ज्ञानसागर पब्लिक स्कूल संचालित होता था, और शमशेर सिंह इस स्कूल का छात्र था। वहीं, रिंकी देवी ने सत्कार भवन के मालिक बीवी सिंह की एक दशक तक सेवा की और उनका दावा है कि बीवी सिंह ने इस भवन का वसीयतनामा उनके नाम कर दिया था। रिंकी देवी ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है, ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो।