Home » कभी पीएमओ अधिकारी, कभी बना सेना का डॉक्टर, आधा दर्जन महिलाओं से शादी कर ठगा, एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

कभी पीएमओ अधिकारी, कभी बना सेना का डॉक्टर, आधा दर्जन महिलाओं से शादी कर ठगा, एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

by Rakesh Pandey
Fraud
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

 

 

भुवनेश्वर। ओडिशा पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में अधिकारी और सेना का डॉक्टर बनकर लोगों के साथ धोखाधड़ी (Fraud) करने के आरोप में कश्मीर के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ के महानिरीक्षक (आईजी) जेएन पंकज ने बताया कि 37 वर्षीय व्यक्ति के कथित तौर पर पाकिस्तान में कई लोगों और केरल में संदिग्ध तत्वों के साथ संबंध हैं और उसने कई राज्यों में कई महिलाओं से शादी भी की है। एक गुप्त सूचना के बाद एसटीएफ ने जाजपुर जिले के नेउलपुर गांव से Syed Ishan Bukhari उर्फ डॉ ईशान बुखारी नामक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

युवक के पास से कई फर्जी (Fraud) डिग्रियां और दस्तावेज जब्त

पंकज ने संवाददाताओं से कहा कि आरोपी खुद को एक न्यूरो स्पेशलिस्ट, एक आर्मी डॉक्टर, पीएमओ में एक अधिकारी, उच्च रैंकिंग वाले एनआईए (राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण) अधिकारियों के करीबी सहयोगी और अन्य के रूप में पेश करता था। उसके पास से अमेरिका के कॉर्नेल विश्वविद्यालय, कनाडा के स्वास्थ्य सेवा संस्थान द्वारा जारी किए गए मेडिकल डिग्री प्रमाण पत्र जैसे कई जाली दस्तावेज और अन्य जब्त किये गये हैं।

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले का रहने वाला है जालसाज

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के निवासी आरोपी व्यक्ति के पास से कई शपथ पत्र, बांड, एटीएम कार्ड, खाली चेक, आधार कार्ड और विजिटिंग कार्ड भी जब्त किए गए है। पंकज ने कहा कि यह भी पता चला कि आरोपी ने कश्मीर, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और ओडिशा सहित भारत के विभिन्न हिस्सों की कम से कम छह-सात महिलाओं से शादी की है।

एक साथ कई महिलाओं के साथ रिश्तों में था आरोपी

पुलिस अधिकारी ने कहा कि खुद को अंतरराष्ट्रीय डिग्रीधारी डॉक्टर बताकर वह कई महिलाओं के साथ रिश्तों में भी था। पंकज ने कहा कि प्रतीत होता है कि आरोपी धोखाधड़ी और जालसाजी के एक मामले में कश्मीर पुलिस को भी वांछित है और उसके खिलाफ एक गैर-जमानती वारंट लंबित है। वह कथित तौर पर कई पाकिस्तानी नागरिकों और केरल में कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के संपर्क में था। एक सवाल के जवाब में पंकज ने कहा कि एसटीएफ को उसके आईएसआई (पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी) से कोई संबंध नहीं मिला है। पंकज ने कहा कि पंजाब, कश्मीर और ओडिशा की पुलिस की एक संयुक्त टीम उससे पूछताछ करेगी।

 

READ ALSO: आज के दिन ही दिल्ली में हुआ था निर्भया कांड, जानें उस दिन क्या हुआ कि पूरे देश में मच गया बवाल?

Related Articles