नेशनल डेस्क, नई दिल्ली : टेक्नोलॉजी का तेजी से विकास हो रहा है। (Fraud Call) हर काम पल झपकते ही हो जा रहे हैं। जिस तरह इंटरनेट का उपयोग तेजी से हो रहा है, उसी तरह साइबर फ्रॉड की घटनाएं भी तेजी से बढ़ रही हैं। सरकार ने साइबर फ्रॉड को रोकने के लिए कई प्रयास किए हैं। फिर भी साइबर ठग नए-नए तरीके से लोगों के बैंक अकाउंट पर सेंधमारी कर पैसे उड़ा ले रहे हैं। इसको लेकर केंद्र सरकार ने दो पोर्टल लॉन्च किया है। जो स्कैम कॉल और फ्रॉड से आपको बचाएगा।
फर्जी नंबर और मैसेज की जानकारी देनी होगी
पहले पोर्टल का नाम डिजिटल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म( डीआईपी ) रखा गया है। वहीं दूसरे का नाम चक्षु रखा गया है, जिसका मतलब आंख होता है। यह फर्जी और फ्रॉड नंबर, ईमेल, मैसेज इत्यादि को बंद कर देगा। अगर आपको ऐसे नंबरों से कॉल या मैसेज आते हैं, तो इसकी जानकारी दोनों पोर्टल पर देनी होगी। केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दोनों पोर्टल को लॉन्च किया है।
फ्रॉड का नंबर हो जाएगा हर जगह से ब्लॉक
अगर आप डीआईपी का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको फ्रॉड नंबर का पता चल जाएगा। डिजिटल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म पर बैंक, सोशल मीडिया कंपनियां और यूपीआई ऐप, कानूनी एजेंसियां अपनी जानकारी साझा करती हैं। अगर किसी नंबर को फ्रॉड के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है, (Fraud Call) तो इस नंबर को डिजिटल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म पर साझा करने पर नंबर को यूपीआई ऐप, बैंक इन जगह पर नंबर ब्लॉक कर दिया जाएगा।
चक्षु पोर्टल इस तरह रोकेगा फ्रॉड (Fraud Call)
अगर आपको कोई संदिग्ध फ्रॉड कॉल, ई-मेल और एसएमएस, व्हाट्सएप आता है, तो इसकी शिकायत आप चक्षु पोर्टल पर करें। कॉल व मैसेज की स्क्रीनशॉट भी चक्षु पोर्टल पर आपको शेयर करनी होगी। जैसे ही आप इसमें लॉगिन करेंगे, तो आपको पूरी शिकायत की जानकारी यहां देनी होगी। चक्षु पोर्टल इन नंबरों-ई मेल की जांच करेगा और इसे हमेशा के लिए ब्लॉक कर देगा।
अगर आपके साथ फ्रॉड हो चुका है, तो भी इसमें जानकारी देनी होगी। लेकिन, कार्रवाई के लिए आपको उसे ‘चक्षु’ पोर्टल की बजाय साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत करनी होगी। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर शिकायत करनी होगी।
READ ALSO: Workers College Jamshedpur: छात्राें का अनाेखा विराेध, क्लास में हेलमेट लगाकर की पढ़ाई