नई दिल्ली: इन दिनों में भारत में G-20 समिट की तैयारी जोर सोर से चल रही है। यह समित 9 और 10 सितंबर को होगा। इसमें भाग लेने के लिए अमरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी शामिल होंगे। वे इस दौरान करीब चार दिनों तक भारत में रहेंगे। वे समित के दो दिन पहले 7 सितंबर को ही भारत पहुंच जाएंगे। ऐसे में उनके स्वागत की तैयारी भारत में शुरू हो गयी है। ऐसा पहली बार होगा, जब कोई अमेरिकी प्रेसिडेंट चार दिन भारत में रहेगा। G-20 Summit की बात करें तो यह नई दिल्ली के प्रगति मैदान में नवनिर्मित कंवेंशन सेंटर में आयोजित होगा।
बाइडेन की पहली भारत यात्रा:
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की यह पहली भारत यात्रा होगी। उन्हें PM मोदी ने अपने अमेरिका दौरे के दौरान भारत आने का निमंत्रण दिया था। भारत दौरे के लिए बाइडेन इंडोनेशिया में होने वाली आसियान समिट में शामिल नहीं होने का फैसला लिया है। व्हाइट हाउस की ओर से मंगलवार को जारी बयान में कहा गया कि आसियान में बाइडेन की जगह वाइस प्रेसिडेंट कमला हैरिस शिरकत करेंगी।
अमेरिकी सरकार बाइडेन के भारत दौरे को काफी अहमियत दे रही है। इस दौरान ट्रेड और डिफेंस के अलाव साइबर सिक्योरिटी से जुड़े कई अहम समझौते होंगे । 2026 में G-20 समिट अमेरिका में होगी। प्रधानमंत्री मोदी प्रेसिडेंट बाइडेन को इसकी अध्यक्षता सौंपेंगे।
राजधानी में 3 दिनों तक स्कूल रहेंगे बंद:
G-20 की वजह से दिल्ली सरकार ने 8 से 10 सितंबर को पब्लिक हॉलिडे का ऐलान किया है। इसके तहत सभी प्राइवेट ऑफिस, मॉल्स और मार्केट बंद रहेंगे। सभी स्कूलों में 3 दिनों की छुट्टी रहेगी। मालूम हो कि दिल्ली पुलिस ने G-20 समिट को लेकर सरकार से पब्लिक हॉलिडे घोषित करने की सिफारिश की थी। इसके बाद ही केजरीवाल सरकार ने यह फैसला लिया। प्राइवेट कार्यालयों के कर्मचारियों को इस दौरान वर्क फ्रॉम होम कराने का निर्देश जारी किया जा सकता है।
जानिए G-20 के बारे में:
G-20 भारत में 9 व 10 सितंबर को होने जा रही है। अगर हम इस समित की बात करें तो इसका निर्माण् यूरोपियन यूनियन मिलकर करते है। इसमें 20 देशों के अध्यक्षों की वार्षिक बैठक होती है जिसको G-20 समिट के नाम से जाना जाता है। इसमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, जर्मनी, फ्रांस, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्कीये, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं।
इन मुद्दों पर होती है चर्चा:
G-20 समिट में सभी देशों का मुख्य विषय आतंकवाद, आर्थिक परेशानी, ग्लोबल वॉर्मिंग, स्वास्थ्य और आदि होते हैं जिन पर चर्चा की जाती है। पूरी दुनिया में जितना भी आर्थिक उत्पादन होता है उसमें 80% योगदान इन्हीं G-20 देशों का होता है।


