Home » Gadhwa Crime News : गढ़वा में TSPC के नाम पर लेवी वसूलने व दहशतगर्द गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार

Gadhwa Crime News : गढ़वा में TSPC के नाम पर लेवी वसूलने व दहशतगर्द गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गढ़वा : झारखंड के पलामू जिले के समीपस्थ गढ़वा में पुलिस ने तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (TSPC) के नाम पर लेवी वसूलने और भय फैलाने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को शनिवार को गिरफ्तार किया। ये अपराधी स्टोन माइंस और क्रशर प्लांट के कर्मचारियों से धमकी देकर पैसे वसूलने के साथ-साथ मोबाइल लूटने की घटनाओं में शामिल थे।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रंका थाना क्षेत्र के गासेदाग क्रशर और माइंस के पास तीन अपराधी टीएसपीसी के नाम पर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में जुटे हुए हैं। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एक देसी कट्टा, टॉय बंदूक, लूटे गए मोबाइल, नक्सली पर्चे, चितकबरा वर्दी और घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

एक बड़ा सुरक्षा अभियान

गढ़वा के एसपी ने बताया कि 18 मार्च को गासेदाग क्रशर प्लांट और माइंस के देखरेखकर्ता मोहन मुरारी देव ने टीएसपीसी के एरिया कमांडर के नाम पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ धमकाकर लेवी मांगने और मोबाइल लूटने का मामला दर्ज कराया था। मोहन ने बताया था कि क्रशर और माइंस के मालिक को बार-बार फोन करके लेवी की मांग की जा रही थी और काम बंद करने की धमकी दी जाती थी।

गिरफ्तार अपराधियों में मुख्य सरगना शाहीद अंसारी है, जो खुद को टीएसपीसी एरिया कमांडर पंकज जी बताता था। शाहीद ने क्रशर और स्टोन माइंस के पास नक्सली पर्चे भी चिपकाए थे। शाहीद का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है और वह रमकंडा के कुटी का निवासी है। उसके साथ गिरफ्तार दो अन्य अपराधी अशोक सिंह और मकदस अंसारी हैं, जो क्रमशः भंडरिया के नौका और डंडा छपरदागा के रहने वाले हैं।

अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी

पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई ने नक्सली संगठनों की योजना को नाकाम किया और क्षेत्र में अपराधियों की गिरफ्तारी से न केवल पुलिस बल की सफलता को दर्शाया, बल्कि स्थानीय समुदाय में भी सुरक्षा का एहसास दिलाया है। एसपी ने कहा कि इस तरह के अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उन्हें सजा दिलवाने के लिए सभी कानूनी रास्तों का पालन किया जाएगा।

Related Articles