Home » RANCHI HEALTH NEWS: सदर अस्पताल में कैमरा तकनीक से पित्त की थैली का ऑपरेशन, मरीज को ये हो रही थी परेशानी

RANCHI HEALTH NEWS: सदर अस्पताल में कैमरा तकनीक से पित्त की थैली का ऑपरेशन, मरीज को ये हो रही थी परेशानी

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: सदर अस्पताल रांची में डॉक्टरों ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की है। पहली बार यहां नवीनतम कैमरा तकनीक की मदद से पित्त की थैली में मौजूद स्टोन एवं सूजन का सफल ऑपरेशन किया गया। इस तकनीक में आईसीजी डाई (Indocyanine Green Dye) का उपयोग किया गया, जिससे पित्त की थैली एवं उसके आस-पास के अंगों को ऑपरेशन के दौरान अलग-अलग रंगों में स्पष्ट रूप से देखा जा सका। यह तकनीक ऑपरेशन के दौरान मरीज की सुरक्षा को सुनिश्चित करती है।

तेज पेट दर्द की थी शिकायत

श्यामली कॉलोनी रांची की 30 वर्षीय महिला मरीज पिछले एक सप्ताह से तेज पेट दर्द की शिकायत कर रही थीं। जब उन्हें सदर अस्पताल लाया गया, तब जांच में पित्त की थैली में पत्थर और सूजन की पुष्टि हुई। आधुनिक तकनीक से किए गए ऑपरेशन में न केवल सफलता प्राप्त हासिल की हैं। वहीं सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने भी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग कर मरीजों को उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। मरीज की स्थिति अब सामान्य है और डॉक्टरों का कहना है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।

टीम में ये थे शामिल

ऑपरेशन करने वाली टीम में एडवांस लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. अजीत कुमार, एनेस्थेसिस्ट डॉ. चंदन झा, नेली सिस्टर, ओटी असिस्टेंट मंटू, नीरज, नंदिनी, सरिता, अमिता और समस्त ओटी स्टाफ मौजूद थे।

Related Articles