Home » Gamharia and Jamshedpur Chaurasiya Parivar : चौरसिया परिवार की बैठक में तय की गयी होली मिलन समारोह की रूपरेखा

Gamharia and Jamshedpur Chaurasiya Parivar : चौरसिया परिवार की बैठक में तय की गयी होली मिलन समारोह की रूपरेखा

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गम्हरिया : सरायकेला-खरसावां के गम्हरिया स्थित जगन्नाथपुर काली मंदिर प्रांगण में रविवार को चौरसिया परिवार गम्हरिया कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में गम्हरिया और जमशेदपुर चौरसिया परिवार के पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल हुए।

होली मिलन समारोह 16 मार्च को

बैठक की अध्यक्षता चौरसिया परिवार गम्हरिया के अध्यक्ष कैलाश चौरसिया ने की। बैठक में निर्माणाधीन मंदिर के कार्यों के बारे में चर्चा की गई और आगामी होली मिलन समारोह के आयोजन की भी योजना बनाई गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि होली मिलन समारोह 16 मार्च (रविवार) को साई आंचल डीवीसी में शाम 5:00 बजे आयोजित किया जाएगा।

बैठक में ये हुए शामिल

बैठक में चौरसिया परिवार जमशेदपुर के अध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद, महामंत्री दिनेश प्रसाद, कोषाध्यक्ष पवन कुमार, सचिव कुमुद भगत, और गम्हरिया चौरसिया परिवार के अन्य प्रमुख सदस्य जैसे महामंत्री मदन मोदी, रामविलास प्रसाद, कृष्णानंद देव, और सुभाष प्रसाद ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

Related Articles