Home » टाटा स्टील के डंपिंग यार्ड में पत्थर से कूच कर लोडर चालक की हत्या, सिक्योरिटी की गोली से एक की मौत

टाटा स्टील के डंपिंग यार्ड में पत्थर से कूच कर लोडर चालक की हत्या, सिक्योरिटी की गोली से एक की मौत

by The Photon News Desk
Gamhariya driver murder
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गम्हरिया/Gamhariya driver murder: सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया थानांतर्गत टाटा स्टील (पूर्व में टाटा स्टील लांग प्रोडक्टस) पावर प्लांट के स्लैग डंपिंग यार्ड में मंगलवार को लोहे का स्क्रैप चोरी करने की नीयत से कंपनी परिसर में घुसे स्क्रैप चोरों ने एमडी लॉजिस्टिक्स ठेका कंपनी के लोडर चालक अभय सिंह (45) की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई। वहीं, स्क्रैप चोरों को खदेड़ने के क्रम में कंपनी के सुरक्षा कर्मियों की गोली से बड़ा गम्हरिया हरिजन बस्ती निवासी गोविंद कालिंदी उर्फ गोगो (35) की मौत हो गई। हालांकि, कंपनी प्रबंधन ने कंपनी परिसर के बाहर की घटना कहते हुए इस पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

Gamhariya driver murder

इधर ग्रामीणों ने बताया कि गोविंद कालिंदी उर्फ गोगो जुड़िया तरफ शौच करने गया था। इस दौरान सुरक्षा कर्मियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची आदित्यपुर व गम्हरिया पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना मंगलवार दोपहर लगभग तीन बजे की बताई जा रही है। इस घटना के बाद कंपनी परिसर में हड़कंप मच गया है।

Gamhariya driver murder

कंपनी के वरीय पदाधिकारी राजेश राजन ने बताया कि मृत लोडर चालक ठेकाकर्मी है, जबकि दूसरा उनके अधिकार क्षेत्र का नहीं है। जानकारी के मुताबिक टाटा स्टील के स्लैग डंपिंग यार्ड में स्क्रैप चोरी करने का प्रयास किया जा रहा था, जिसे लोडर चालक अभय सिंह ने रोकने का प्रयास किया। इसके बाद चोरों ने ऑपरेटर की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी।

Gamhariya driver murder

मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने हत्या कर भाग रहे स्क्रैप चोरों पर गोली चला दी। इसमें एक व्यक्ति की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि आए दिन स्क्रैप चोरी करने की नीयत से चोर कंपनी के बाउंड्री वॉल फांदकर कंपनी परिसर में घुस जाते हैं और धड़ल्ले से स्क्रैप की चोरी करते हैं। विरोध करने पर मरने- मारने पर उतारू हो जाते हैं।

Gamhariya driver murder

वहीं सरायकेला-खरसावां जिले के एसपी मनीष रंजन ने बताया कि सरायकेला एसडीपीओ संतोष मिश्रा के नेतृत्व में मामले की जांच की जा रही है। इसमें जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

READ ALSO : अफीम व पिस्टल के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

Related Articles