Home » Ganesh Chaturthi Special Trains: महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी पर शुरू हुई “नमो एक्सप्रेस”

Ganesh Chaturthi Special Trains: महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी पर शुरू हुई “नमो एक्सप्रेस”

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

मुंबई: देश भर में गणेश चतुर्थी का पर्व बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया जा रहा है। खासतौर पर महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी के दिन एक अलग ही धूम देखने को मिल रही है। 10 दिनों तक चलने वाले इस श्री गणेश उत्सव की शुरुआत गणेश चतुर्थी से हाे गयी है। महाराष्ट्र में इन दस दिनों आपको जगह-जगह पर गणपति बप्पा के पंडाल देखने को मिलेंगे, सभी अपने-अपने अलग अंदाज के साथ इस त्योहार को मनाते नजर आएंगे। ऐसे में यहां की सरकार ने भी अपनी जनता के लिए एक खास घोषणा की है।

गणेश चतुर्थी के मौके पर महाराष्ट्र सरकार की ओर से “नमो एक्सप्रेस” को हरी झंडी दिखाई गई है। साथ ही 6 तरह की अन्य स्पेशल ट्रेन की भी शुरुआत की है। हाल ही में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई में एक स्पेशल ट्रेन ‘नमो एक्सप्रेस’ का उद्घाटन किया है।

मुंबई में शुरू हुई स्पेशल नमो एक्सप्रेस ट्रेन:

मुंबई के दादर स्टेशन से कोंकण के लिए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Deputy Chief Minister Devendra Fadnavis) ने नमो एक्सप्रेस नामक स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है। आगामी त्योहार को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र में 6 स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की गई है।

READ ALSO : सुरक्षाबलों ने आठ किलो का आइईडी बरामद कर नक्सली साजिश की विफल

जानिए यह ट्रेन कहां-कहां से गुजरेगी:

मध्य रेलवे के मुताबिक गणेश चतुर्थी स्पेशल CSMT-कोल्हापुर एक्सप्रेस ट्रेन (01099) छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 23 सितंबर 2023 को रात 12.30 बजे रवाना होगी। ये ट्रेन दोपहर 11.30 बजे कोल्हापुर पहुंचेगी। ट्रेन में 24 ICF कोच होंगे। इसमें 12 स्लीपर कोच, दो SLR, दो 2AC, चार 3AC और चार जनरल क्लास कोच होंगे। ट्रेन 517.59 किमी का सफर तय करेगी। रास्ते में ट्रेन दादर, कल्याण, लोनावला, पुणे, जेजुरी, लोणंद, सतारा, करद, किरलोसकरवादी, संगली, मिराज, हातकणंगले स्टेशनों पर रुकेगी।

Related Articles