धनबाद: धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या करने वाला कुख्यात अपराधी आशीष रंजन सिंह प्रयागराज में उत्तर प्रदेश एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया है। बुधवार, 6 अगस्त को प्रयागराज के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र स्थित शिवराजपुर चौराहे के पास एसटीएफ की टीम ने उसे घेर लिया था।
मुठभेड़ के बाद आशीष के पास से एक एके-47 और 9 एमएम की पिस्तौल समेत कई हथियार बरामद किए गए हैं। आशीष रंजन सिंह, जो मूल रूप से धनबाद के जेसी मल्लिक रोड का रहने वाला था, अपने एक साथी के साथ मिलकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।
एसटीएफ को मिली सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर जेपी राय ने अपनी टीम के साथ शंकरगढ़ पहुंचकर घेराबंदी की। जब टीम ने आशीष को पकड़ने की कोशिश की, तो उसने एके-47 और पिस्टल से उन पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में आशीष गोली लगने से घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गौरतलब है कि दो साल पहले, 3 दिसंबर, 2023 को धनबाद मंडल कारा में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या कर दी गई थी। सीआईडी की जांच में यह खुलासा हुआ था कि कोयलांचल पर वर्चस्व की लड़ाई के चलते आशीष रंजन सिंह ने ही सुंदर यादव उर्फ रितेश यादव के साथ मिलकर जेल के अंदर अमन सिंह की हत्या की साजिश रची थी।
अमन सिंह, नीरज सिंह हत्याकांड के सिलसिले में जेल में बंद था और आशीष रंजन, रिंकू सिंह, विकास बजरंगी, सतीश कुमार, चंदन यादव, अमर रवानी, शहजाद कुरैशी और बंटी शर्मा जैसे साथियों के साथ मिलकर रंगदारी वसूलता था। ये सभी एक ही गिरोह के सदस्य थे। हालांकि, बाद में अमन सिंह ने अपना खुद का वर्चस्व स्थापित कर लिया था, जिससे उसके और उसके साथियों के बीच विवाद बढ़ गया था।