Garhwa (Jharkhand) : झारखंड के पलामू प्रमंडल के गढ़वा जिले के मेराल थाना क्षेत्र के गोंदा गांव में मंगलवार की सुबह एक মর্মান্তিক घटना घटी। सब्जी की खेती को नीलगायों से बचाने के लिए खेत के चारों ओर लगाए गए जानलेवा बिजली के नंगे तार की चपेट में आने से नंदू कुशवाहा (45) नामक एक अधेड़ व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना में मृतक का बड़ा भाई लोकी महतो बाल-बाल बच गया।
चाय पीकर लौट रहे थे घर, रास्ते में मौत ने दबोचा
लोकी महतो ने बताया कि वे और उनका छोटा भाई नंदू, दोनों एक साथ लाइन होटल से चाय पीकर खेत के रास्ते अपने घर जा रहे थे। खेत के रास्ते पर लगे खतरनाक नंगे तार को देखकर लोकी झुककर उसे पार कर गए, लेकिन दुर्भाग्यवश उनका छोटा भाई नंदू उस तार में फंसकर गिर पड़ा और बुरी तरह तड़पने लगा। यह देखकर लोकी ने तुरंत आसपास से एक डंडा लाकर तार को तोड़ने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
गीली जमीन बनी काल, लापरवाही पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा
गौरतलब है कि सोमवार को हुई बारिश के कारण जमीन गीली थी और नंदू सीधे बिजली प्रवाहित पतले नंगे तार पर गिर गए, जिससे उनके शरीर में जोरदार करंट दौड़ गया। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए और खेत के चारों ओर लगाए गए इस खतरनाक तार का जमकर विरोध करने लगे। आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के परिवार के लिए उचित मुआवजे की मांग भी की।
पुलिस ने किया ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास जारी
घटना की सूचना मिलते ही मेराल थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस की टीम आक्रोशित ग्रामीणों को शांत करने और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है। इस दुखद घटना ने पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ा दी है और लोगों में खेत मालिक की लापरवाही के प्रति गहरा गुस्सा है, जिसने इस तरह से खेत की सुरक्षा के लिए जानलेवा तरीका अपनाया।