Home » गढ़वाः दहेज में बाइक की मांग पर महिला को पीटा, ससुरालियों ने मायकेवालों पर भी किया हमला

गढ़वाः दहेज में बाइक की मांग पर महिला को पीटा, ससुरालियों ने मायकेवालों पर भी किया हमला

तिलदाग गांव में दहेज की मांग पर महिला को किया गंभीर घायल

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

गढ़वा : गढ़वा थाना क्षेत्र के तिलदाग गांव में दहेज की मांग को लेकर पार्वती देवी के साथ उसके ससुराल पक्ष ने क्रूरता की हदें पार कर दीं। ससुराल पक्ष के लोगों ने मायके से बाइक लाने का दबाव बनाते हुए पार्वती को बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया। पार्वती का विवाह चार वर्ष पूर्व अनूप शर्मा से हुआ था, जो गोविंद शर्मा के पुत्र हैं। इस दंपति की एक पुत्री भी है।

मायकेवालों पर भी हमला, बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती

घटना की सूचना मिलने पर पार्वती के माता-पिता और भाई शुक्रवार सुबह तिलदाग पहुंचे। वे पार्वती को इलाज के लिए गढ़वा लाने की तैयारी कर रहे थे, तभी ससुराल पक्ष ने उन पर भी हमला कर दिया। पार्वती को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

विवाह के बाद से ही दहेज में बाइक की मांग, कई बार हुई पंचायती

जानकारी के अनुसार, पलामू जिले के मेदिनीनगर निवासी युगल शर्मा की बेटी पार्वती का विवाह अनूप शर्मा के साथ हुआ था। विवाह के बाद से ही पति अनूप शर्मा, सास ललिता देवी, ससुर गोविंद शर्मा, देवर सूरत शर्मा और ननद अनु कुमारी व छोटी कुमारी ने पार्वती पर बाइक लाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। पार्वती के साथ मारपीट की घटनाएं बार-बार होने लगीं, और इसे लेकर कई बार पंचायतें भी हुईं, लेकिन ससुराल पक्ष का व्यवहार नहीं बदला।

घटना पर पुलिस ने की कार्रवाई, मामला दर्ज

गुरुवार को पार्वती देवी को दहेज के लिए फिर पीटा गया, जिसके बाद वह जान बचाने के लिए पड़ोसी के घर में छुप गई। शुक्रवार को पार्वती के परिवारवाले उसे लेने आए, तब ससुराल पक्ष ने उनके साथ भी मारपीट की। घटना की गंभीरता को देखते हुए गढ़वा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

Read Also- कश्मीर में प्रवासी मजदूरों पर फिर एक बार हमला, बीते 12 दिनों में दूसरा अटैक

Related Articles