Garhwa (Jharkhand) : झारखंड के गढ़वा जिले में गढ़वा-शाहपुर मार्ग पर स्थित परसाहा मोड़ के पास शनिवार सुबह एक युवक और एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटनास्थल से एक पिस्तौल और एक चाकू भी बरामद किया गया है, जिससे यह मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा होने का संदेह पैदा कर रहा है।
मृतका के परिजनों ने की शिनाख्त
शुरुआत में पुलिस को दोनों शवों की पहचान करने में दिक्कत आई, लेकिन बाद में मृतका के परिजन गढ़वा थाना पहुंचे, जिसके बाद उनकी पहचान हुई। मृत युवक की पहचान पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरटांड गांव निवासी सुमित कुमार के रूप में हुई है, जबकि युवती की पहचान पलामू के ही पांकी थाना क्षेत्र के सगालिम गांव निवासी कृति कुमारी के रूप में हुई है।
जांच में जुटी पुलिस
मृतका के परिजनों ने पुलिस को बताया कि कृति कुमारी ने उन्हें फोन कर जानकारी दी थी कि सुमित ने उसे चाकू मारकर घायल कर दिया है और खुद को गोली मार ली है। इसके बाद परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। यह जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले की गहनता से छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह हत्या है या आत्महत्या का मामला। फिलहाल, दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।