Home » Ghatshila By-Election Accessibility : घाटशिला उपचुनाव में दिव्यांग मतदाताओं को सभी मतदान केंद्रों पर मिलेगी व्हीलचेयर व रैंप की सुविधा

Ghatshila By-Election Accessibility : घाटशिला उपचुनाव में दिव्यांग मतदाताओं को सभी मतदान केंद्रों पर मिलेगी व्हीलचेयर व रैंप की सुविधा

by Anand Mishra
Ghatshila By-Election Accessibility
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
  • जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक में मतदान में दिव्यांग मतदाताओं की सुगम भागीदारी के लिए DC ने दिए जरूरी निर्देश, स्वयंसेवकों की नियुक्ति व प्रशिक्षण पर जोर

Jamshedpur (Jharkhand) : पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) जिला समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर उपायुक्त (DC) सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने जिला स्तरीय निगरानी समिति की महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग मतदाताओं की मतदान प्रक्रिया में सहज और सुलभ भागीदारी सुनिश्चित करना था। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक मतदाता को मतदान का समान अवसर और सम्मानजनक सुविधा प्रदान करना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

महत्वपूर्ण बिंदुओं पर दिया जोर

विशेष जागरूकता कार्यक्रम : दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाए जाएं।

सुलभ मतदान केंद्र : सभी मतदान केंद्रों पर दिव्यांगजनों के लिए रैंप, व्हीलचेयर, सुलभ शौचालय, ब्रेल सुविधा और सहायता कक्ष जैसी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हों।

सहयोगी व्यवस्थाएं : मतदान दिवस पर सहायता के लिए स्वयंसेवकों की नियुक्ति की जाए और उन्हें समय पर पर्याप्त प्रशिक्षण दिया जाए।

परिवहन सुविधा : दिव्यांग मतदाताओं के लिए परिवहन सुविधा सुनिश्चित की जाए।

DC ने कमियों को दूर करने के लिए समन्वय पर बल दिया

DC कर्ण सत्यार्थी ने स्पष्ट किया कि जिला प्रशासन की ओर से सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध करा दी गई हैं, जिसकी पुनः समीक्षा की जा रही है। उन्होंने निर्देश दिया कि यदि कहीं कोई कमी रह गई हो, तो सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें, ताकि कोई भी मतदाता सुगमतापूर्वक मतदान करने से वंचित न रह जाए। निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए, दिव्यांग मतदाताओं के लिए सभी जरूरी सुविधाओं और व्यवस्थाओं को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के आदेश दिए गए हैं। बैठक में सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Read Also- Kolhan University LLB Exam Form : केयू ने LLB सेकेंड व फोर्थ सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि की जारी, जानें महत्वपूर्ण डेट व शुल्क

Related Articles

Leave a Comment