Jamshedpur : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में घाटशिला विधानसभा उपचुनाव 2025 (Ghatshila By Election) को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभागार में प्रारंभिक तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
बैठक में मतदाता सूची पुनरीक्षण, मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन, क्रिटिकल व वल्नरेबल बूथों की पहचान, व्यय की निगरानी, इंटर स्टेट चेकनाका, शैडो बूथ, होम वोटिंग, स्ट्रॉन्ग रूम और काउंटिंग सेंटर से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। अधिकारियों को समयबद्ध कार्यान्वयन और पारदर्शिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने कहा कि दावा-आपत्ति से जुड़े सभी आवेदन का निपटारा समय पर किया जाए और नाम हटाने की प्रक्रिया पूरी जांच के बाद ही की जाए। उन्होंने राजनीतिक दलों से अपील की कि वे सभी बूथों पर बूथ लेवल एजेंट (BLA) की नियुक्ति जरूर करें ताकि पारदर्शिता बनी रहे।
रिपोर्ट के अनुसार, मतदान केन्द्रों के रेशनलाइजेशन के बाद घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में कुल 218 मतदान भवनों में 300 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इसमें घाटशिला प्रखंड में 125, धालभूमगढ़ में 55, गुड़ाबांदा में 21 और मुसाबनी में 99 मतदान केन्द्र शामिल हैं।
बैठक में अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद, घाटशिला एसडीओ सुनील चंद्र, धालभूम एसडीओ चंद्रजीत सिंह, घाटशिला एसडीपीओ अजीत कुजूर, विभिन्न बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी एवं बिजली-पेयजल विभाग के अभियंता समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
प्रशासन ने स्पष्ट किया कि चुनाव (Ghatshila By Election)) से जुड़ी हर गतिविधि में पारदर्शिता सर्वोपरि होगी और मतदाताओं के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है।