Ghatshila: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर जिले में जल्द ही चुनाव आचार संहिता लागू होगी। इसको लेकर सोमवार की शाम अनुमंडल पदाधिकारी सह रिटर्निंग ऑफिसर सुनील चंद्र ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया का नोटिफिकेशन 13 अक्टूबर को जारी हो जाएगा। 21 अक्टूबर को नामांकन की अंतिम तारीख है। इसके अलावा 22 अक्टूबर को स्क्रुटनी, 24 अक्टूबर को नाम वापसी और 11 नवंबर को मतदान होना सुनिश्चित हुआ है। 14 नवंबर को मतगणना होगी। 16 नवंबर को चुनाव कार्य पूरी तरह संपन्न होगा।
उन्होंने बताया कि निर्वाची अधिकारी सुनील चंद्र, सहायक निर्वाची पदाधिकारी अंचल अधिकारी धालभूमगढ़ मनोहर लिंडा, घाटशिला प्रखंड विकास अधिकारी युनिका शर्मा और अंचल अधिकारी घाटशिला निशांत अंबर को बनाया गया है। उन्होंने बताया कि विभिन्न राजनीतिक दलों को निर्देश दिया जाता है कि वह 24 घंटे के अंदर सरकारी भवनों व सार्वजनिक स्थल पर लगाए गए पोस्टर व बैनर को हटा लें। अन्यथा 72 घंटे के बाद आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया जाएगा।