Home » Ghatshila News : सांसद विद्युत वरण महतो ने केंद्रीय खनन मंत्री से मऊभंडार स्थित आईसीसी प्लांट पुनः शुरू करने पर की चर्चा

Ghatshila News : सांसद विद्युत वरण महतो ने केंद्रीय खनन मंत्री से मऊभंडार स्थित आईसीसी प्लांट पुनः शुरू करने पर की चर्चा

ICC Plant : खनन मंत्री बोले- लोकसभा सत्र के बाद घाटशिला आकर करूंगा समीक्षा

by Rajesh Choubey
MP Vidyut Varan Mahato meets Mining Minister to discuss ICC Plant restart in Mau Bhandar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

घाटशिला: दिल्ली स्थित शास्त्री भवन में बुधवार को जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने केंद्रीय खान मंत्री जी. किशन रेड्डी से मुलाकात कर घाटशिला क्षेत्र में बंद पड़े इंडियन कॉपर कॉम्प्लेक्स (आईसीसी) प्लांट (ICC Plant) को दोबारा शुरू कराने को लेकर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान सांसद ने मंत्री के समक्ष मऊभंडार स्थित स्मेल्टर एवं रिफाइनिंग प्लांट की उपयोगिता और इसकी वर्तमान स्थिति को विस्तार से रखा।

सांसद ने बताया कि हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की यह इकाई वर्ष 2019 से बंद पड़ी है, जिससे इस आदिवासी बहुल इलाके में बेरोजगारी में काफी इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि हैदराबाद में हाल में हुए सेमिनार में केंद्रीय मंत्री द्वारा वर्ष 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य के तहत कॉपर की मांग छह गुना बढ़ने की बात कही गई थी, जो सराहनीय है। साथ ही 2030 तक देश में 5 मिलियन टन प्रतिवर्ष स्मेल्टिंग और रिफाइनिंग क्षमता हासिल करने का जो विजन प्रस्तुत किया गया, उसके अनुरूप एचसीएल की मऊभंडार इकाई का फिर से चालू होना अत्यंत आवश्यक है।

सांसद ने बताया कि प्लांट (ICC Plant) में पहले से ही स्मेल्टिंग और रिफाइनिंग की व्यवस्था मौजूद है। जल स्रोत के लिए स्वर्णरेखा नदी पास में है, रेलवे कनेक्टिविटी भी उपलब्ध है, और हल्दिया पोर्ट महज 200 किलोमीटर दूर स्थित है। ऐसे में इस प्लांट को फिर से चालू करना न केवल व्यावहारिक है, बल्कि सरकार के विजन के लिए भी सहायक सिद्ध होगा।

उन्होंने मंत्री को बताया कि एचसीएल प्रबंधन फिलहाल कॉपर अयस्क को सीधे बेच रहा है, जबकि उसका उपयोग मऊभंडार प्लांट में किया जा सकता है। इससे प्लांट के पुनः चालू होने के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।

इस बैठक में सांसद ने 10 जुलाई को आईटीसी मुंबई होटल में लोकसभा की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक का जिक्र भी किया, जिसकी अध्यक्षता अनुराग ठाकुर ने की थी। सांसद ने कहा कि केवल खदान ही नहीं, बल्कि प्लांट को चालू करने की प्रक्रिया भी साथ-साथ चलनी चाहिए। इसके लिए डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार कर आगे की प्रक्रिया शुरू की जाए।

केंद्रीय मंत्री ने सांसद की बातों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि वे स्वयं घाटशिला आकर स्थिति की समीक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि लोकसभा सत्र समाप्त होते ही घाटशिला का दौरा करेंगे और एचसीएल-आईसीसी प्लांट (ICC Plant) को जल्द शुरू कराने की दिशा में ठोस कदम उठाएंगे।

इस अवसर पर पूर्व बीस सूत्री उपाध्यक्ष दिनेश साव, वरिष्ठ भाजपा नेता जोधन साव, चिराग शर्मा और हीरा कुमार भी मौजूद थे।

Read Also : चक्रधरपुर के कृष्णावेनी विला में दिनदहाड़े चोरी, दो क्वार्टरों से लाखों की संपत्ति ले उड़े चोर

Related Articles

Leave a Comment