Ghatshila News : घाटशिला : लगातार बारिश से झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले से गुजरने वाली स्वर्णरेखा नदी उफान पर है। जिले के घाटशिला अनुमंडल के विभिन्न प्रखंड में शनिवार की शाम से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से रविवार को ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। सबसे खराब स्थिति घाटशिला की बिहारी कॉलोनी की है, जहां लोगों के घरों में पानी दो से तीन फीट तक घुस गया है।

Ghatshila News : घर घुटने तक डूबा हुआ है। कई लोगों के घरों में रखे खाने-पीने के सामान भी पूरी तरह बर्बाद हो चुके हैं। इसके अलावा फूलडुंगरी स्थित वन विभाग के कार्यालय एवं दुकान तथा घरों में पानी घुसने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा कई दुकानों में काफी पानी घुस जाने से दुकान में रखे सामान पूरी तरह डूब गए हैं।

स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी के निचले इलाके या फिर नदी किनारे रहने वाले लोगों के घर डूबने का खतरा मंडराने लगा है। लगातार हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है। दूसरी और गुढ़ाबांदा क्षेत्र के बनमकड़ी गांव स्थित हॉस्पिटल में पानी भर जाने से स्वास्थ्य कर्मी के साथ-साथ मरीज भी अस्पताल के अंदर नहीं जा पा रहे हैं। नदी-नाले भी पूरे उफान पर हैं। मुड़ाकाटी पंचायत के कई गांव पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं। गांव के बीच में बसा हरेराम सिंह के घर के चारों तरफ पानी भरा हुआ है। लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।