Home » Ghatshila Road Accident : घाटशिला में बस की चपेट में आने से विक्षिप्त महिला की मौत

Ghatshila Road Accident : घाटशिला में बस की चपेट में आने से विक्षिप्त महिला की मौत

by Anand Mishra
Ghatshila Road Accident
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Ghatshila (Jharkhand) : बहरागोड़ा प्रखंड के बरसोल थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय एनएच-49 पर मंगलवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में विक्षिप्त महिला की मौत हो गई। खंडामौदा चौक के पास ‘कुमार राहुल’ नामक यात्री बस संख्या जेएच-05डीयू-5465 ने सड़क पार कर रही एक विक्षिप्त महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी अनुसार दारिशोल से रांची जा रही बस के सामने अचानक महिला आ गई। चालक ने उसे बचाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन वाहन के अनियत्रिंत हो जाने के वजह से हादसा हो गया।

बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित

इसी दौरान पीछे से आ रहा कंटेनर संख्या एनएल 01एल 8852 भी बस में टकरा गया। पीछे से कंटेनर की टक्कर के बावजूद बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

पुलिस ने भीड़ को किया नियंत्रित

हादसे के बाद कुछ देर तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम की स्थिति बन गई, इसके बाद में पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित किया।

दुर्घटना के कारणों की जांच जारी

सूचना मिलते ही बरसोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमशेदपुर सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है।

Related Articles

Leave a Comment