घाटशिला : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। रेलवे ट्रैक ठीक करते वक्त एक रेलकर्मी मालगाड़ी की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान मुसाबनी थाना क्षेत्र के बेनासोल निवासी बुधराय बेसरा के रूप में हुई है।
कैसे हुई दुर्घटना?
घाटशिला से गालूडीह की ओर जा रही एक मालगाड़ी गुरुवार सुबह करीब 5:30 से 9:30 बजे के बीच रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे बुधराय बेसरा की चपेट में आ गई। घटना उस समय हुई जब वे ट्रैक को सुधारने के काम में जुटे थे। बताया जाता है कि दो ट्रैक पर एक साथ मालगाड़ी के गुजरने के कारण वह यह समझ नहीं पाए कि किस ट्रैक पर ट्रेन आ रही है और वह मालगाड़ी की चपेट में आ गए।
रेल पुलिस और समाजसेवी घटनास्थल पर पहुंचे
हादसे की सूचना मिलते ही समाजसेवी कालीराम शर्मा और रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे। शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया। मृतक के परिवार में पत्नी बासो बेसरा, एक पुत्र और एक पुत्री हैं।
परिवार को हुए अपूरणीय क्षति
घरेलू जीवन और परिवार की खुशियों को छोड़ते हुए बुधराय बेसरा का असमय निधन उनके परिवार के लिए एक अपूरणीय क्षति बन गया है। यह घटना न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि रेलवे विभाग के लिए भी एक बड़ा सदमा है। रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए इस हादसे की जांच की जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।