Jamshedpur News: झारखंड के घाटशिला उपकारा (जेल) में सोमवार सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई जब एक बंदी ने शौचालय की ग्रिल से गमछे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या (Vicky Singh Suicide) कर ली। मृतक की पहचान विक्की सिंह के रूप में हुई है, जो एक ठगी के मामले में जेल में बंद था।
यह घटना सुबह करीब 10 बजे की है। बताया गया कि काफी देर तक शौचालय से बाहर न निकलने पर अन्य बंदियों ने वार्ड के गार्ड को सूचना दी। गार्ड के आवाज लगाने के बावजूद जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो जेल के प्रधान लिपिक और अन्य कर्मियों ने दरवाजा तोड़कर देखा कि विक्की सिंह फांसी के फंदे से लटका हुआ था।
उसे तुरंत जेल के कंपाउंडर आशीष कुमार द्वारा अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉ. मीरा मुर्मू ने जांच के बाद उसे मृत (Vicky Singh Suicide) घोषित कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है, इसलिए शव का पोस्टमार्टम जमशेदपुर के विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में कराया जाएगा।
जेल के चिकित्सक डॉ. विकास मार्डी ने बताया कि विक्की सिंह किसी बीमारी से ग्रसित नहीं था और यह आत्महत्या निजी कारणों से की गई प्रतीत होती है।
गौरतलब है कि विक्की सिंह (Vicky Singh Suicide) पर कोलकाता की रेड कैरी टेक्नोलॉजी नामक ट्रांसपोर्ट कंपनी का 30 टन आयर ओर (पिलेट्स) ठगने का आरोप था। इस सामान को उसने घाटशिला थाना क्षेत्र के तमकपाल में उतरवा लिया था। इस मामले में कंपनी के मैनेजर सुंदर तिवारी द्वारा 12 जून को विक्की सिंह, उसकी पत्नी और ट्रक चालक ब्रज किशोर तिवारी (निवासी गिरिडीह) के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कराया गया था।