Home » Ghaziabad Furniture Market Fire : फर्नीचर मार्केट में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक, मौके पर दमकल की 11 गाड़ियां

Ghaziabad Furniture Market Fire : फर्नीचर मार्केट में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक, मौके पर दमकल की 11 गाड़ियां

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गाजियाबाद : गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ क्षेत्र में बीती रात एक बड़ा हादसा हुआ, जब भोपुरा इलाके में स्थित फर्नीचर मार्केट में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते दुकान और कबाड़ के गोदाम में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस घटना के कारण लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है, लेकिन गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

आग की भीषणता और आग पर काबू पाने की कोशिश

घटना की सूचना मिलते ही फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जानकारी के मुताबिक, साहिबाबाद फायर स्टेशन को लगभग रात 2:10 बजे इस आग के बारे में सूचना मिली थी। बताया जा रहा है कि भोपुरा चौराहे के पास स्थित कबाड़ के गोदाम और लकड़ी की दुकानों में आग लग गई। आग को देखते हुए गाजियाबाद से 9 दमकल गाड़ियां और गौतमबुद्ध नगर से 2 अग्निशमन गाड़ियां तुरंत मौके पर भेजी गईं।

गाजियाबाद के मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) राहुल पाल ने बताया कि यह आग लकड़ी और स्क्रैप के गोदाम में लगी थी, जो आग के फैलने का मुख्य कारण था। उन्होंने बताया कि दमकल विभाग की टीम ने चारों ओर से हौज पाइप बिछाकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। दमकल विभाग की कड़ी मेहनत के बाद, कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

लाखों का नुकसान, आग की वजह की जांच जारी

फायर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने के बाद, फिलहाल कूलिंग का काम जारी है। हालांकि, यह घटना काफी नुकसानकारी साबित हुई है और लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया है। सीएफओ राहुल पाल ने यह भी बताया कि यह बहुत राहत की बात रही कि इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर मौजूद है और घटना की जांच की जा रही है।

वहीं, आग लगने की वजह का पता अभी तक नहीं चल पाया है। अग्निशमन विभाग द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है, ताकि यह स्पष्ट किया जा सके कि आग किस कारण लगी थी। फिलहाल, फायर विभाग और स्थानीय पुलिस प्रशासन घटना के कारणों को जानने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं।

Read Also- West Bengal Women Prisons Pregnancy Issues : प. बंगाल के महिला जेलों में प्रसव की संख्या जान चौंक जायेंगे आप, भाजपा मांग रही सरकार से जवाब

Related Articles